Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna Municipality Resumes Door-to-Door Garbage Collection After Staff Strike

हड़ताल के बाद घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू

सोहना नगर परिषद क्षेत्र में एक दिन की हड़ताल के बाद गुरुवार से घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य फिर से शुरू हो गया। पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिसका समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 9 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में एक दिन की हड़ताल के बाद घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी के सभी कर्मचारियों ने 21 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाया और जगह-जगह बनें अस्थाई कूड़ा केन्द्रों से भी कूड़ा उठाया। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य करने वाली एजेंसी के कर्मचारी एक दिन की हड़ताल के बाद गुरूवार को काम पर लौट आए। एजेंसी कर्मियों की एजेंसी द्वारा रखी गई मांग को पूरा कर दिया। जिसमें कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन न मिलने का विरोध करते हुए हड़ताल कर दी। कर्मचारियों की उक्त मांग का समाधान एजेंसी संचालक ने बुधवार की दोपहर तक दो-दो माह का वेतन देकर कर मान लिया था। बुधवार की दोपहर कुछ स्थानों से कूडे़ के ढेरो को उठाया भी था। नियमित रूप से कूड़ा उठाने का कार्य गुरुवार को सूचारु हो सका।

एजेंसी ने दिया नोटिस का जबाव:

नगर परिषद द्वारा एजेंसी को कर्मचारियों की हड़ताल और सफाई व्यवस्था न होने को लेकर बुधवार को नोटिस दिया था। नगर परिषद बीते 15 दिन में एजेंसी को कार्य में कोताही बरतने पर छह नोटिस दिए गए। वहीं एजेंसी की तरफ से सभी नोटिसों का जबाव देने का दावा किया जा रहा है। बुधवार को कर्मचारियों की मांग को पूरा करने और काम पर लौट आने का भी जबाव बनाकर देने का दावा किया गया है।

परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। एजेंसी के कार्य को ऑनलाइन भी चेक किया जाता है।

सुमन लता-कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें