सोहना में डी प्लान के तहत तीन करोड़ से विकास कार्य होंगे
सोहना नगर परिषद सभी 21 वार्डों में करीब तीन करोड़ की राशि से मरम्मत कार्य करवाएगी। इसमें नालियों और गंदे पानी के नालों की मरम्मत शामिल है। परिषद ने विकास कार्यों की सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी...
सोहना। नगर परिषद द्वारा डी प्लान के तहत सभी 21 वार्डों में करीब तीन करोड़ की राशि से मरम्मत के कार्य करवाए जाएंगे। जिसके तहत वार्डों में नालियों की मरम्मत से लेकर गंदे पानी के नालों को भी सुधारा जाएगा। नगर परिषद प्रशासन ने सभी 21 वार्डों में होने वाले विकास कार्यों की सूची बनाने की कवायद शुरु कर दी है। ताकि जल्द से जल्द उनके टेंडर लगाकर ठेका छोड़ा जाए। वित्त वर्ष 2024-25 के कार्यों को समय पर पूरा करके परिषद सीमा क्षेत्र में विकास की चमक गुरुग्राम तक दिखाई देगी। परिषद को हाल ही में डी प्लान के तहत विकास कार्य कराने के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उक्त राशि को वार्डों में टूटी नालियां, गड्ढे वाले और कच्चें रास्तों की मरम्मत की जा सके। वार्डों में नालियां व नाले टूटे होने से गंदा पानी आम रास्ते व सड़कों पर जमा हो रहा है। जिससे लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी होती है।
बजट और सूची तैयार
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने सभी वार्ड पार्षदों से लेकर जेई और एमई को मरम्मत और नए होने वाले विकास कार्यों की सूची तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। ताकि जल्द ही मरम्मत व विकास कार्यों को पूर्ण कराया जा सके। गंदे पानी से लोगों को होने वाली परेशानी और बीमारियों से सुरक्षित बचाया जा सके। सामुदायिक भवन, चौपाल और सरकारी भवनों में होने वाले मरम्मत के कार्यों की सूची भी तैयार की जा रही है।
वर्ष 2024-25 में होने वाले सभी विकास कार्यों को मार्च 2025 से पहले-पहले पूर्ण कराया जाएगा। जिससे विकास का मिला बजट का सदुपयोग हो सके। शहर में विकास की चमक आ सके।
-सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।