Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna Municipal Council to Restart Development Works Post Election Code Lifted

21 वार्ड में शुरू होंगे विकास कार्य

सोहना नगर परिषद 21 वार्डों में विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता समाप्त होने पर लगभग 48 करोड़ के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। नए नालों, सामूहिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 10 Oct 2024 11:23 PM
share Share

सोहना। नगर परिषद 21 वार्डों में विकास कार्यों को जल्द ही हरी झंडी देने की तैयारी में है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद विकास कार्यों को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। करीब डेढ़ माह पहले विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लगी आचार संहिता के कारण नगर परिषद के लगभग 48 करोड़ के विकास कार्यों पर रोक लग गई थी। गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता समाप्त हो गई है। नगर परिषद प्रशासन जल्द ही विकास कार्यों को गति देने की योजना बनाने में जुट गया है। ताकि परिषद के वार्डों में विकास कार्यों से विकास हो सके। विकास कार्यों में नये नालों का निर्माण से लेकर सामूहिक भवन, चौपाल, नाली, कच्चे रास्तों में फर्श डालना, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाना आदि शामिल है। इन सबके अलावा शहर में नये पार्क बनाना, शहर की सडकों को स्मार्ट मनाना, खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराना आदि कार्य शामिल है।

मल्टी लेवल पार्किंग का काम शुरू होगा

नगर परिषद प्रशासन पुराने तहसील परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग, नगर परिषद का नया भवन निर्माण, शहर में जलभराव की समस्या से निजात, बरसाती व गंदे पानी की निकासी, शहर में साफ-सफाई के उद्दश्य से रात्रि के समय में शहरी क्षेत्र में सफाई कराएगी। शहर के 10 मुख्य रास्ते पर स्वागत द्वार बनाना आदि शामिल है।

विकास कार्यों के टेंडर आचार संहिता से पहले अधर में रहे गए थे। उन्हे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है। मार्च तक नगर परिषद विकास कार्यां में नया रूप देना चाहेगी।

सुमन लता,कार्यकारी अधिकारी नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें