Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna Municipal Council s Development Projects Stalled Due to Election Codes and Administrative Hurdles

नगर परिषद के विकास कार्यों की गति पर फिर ब्रेक लगा

सोहना नगर परिषद में विकास कार्यों की गति चुनाव की आचार संहिता और प्रशासनिक अड़चनों के कारण रुक गई है। 70 प्रतिशत कार्य विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण रुक गए हैं। समय पर भुगतान न होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 Aug 2024 05:33 PM
share Share

सोहना, संवाददाता। लोकसभा चुनाव के बाद नगर परिषद के विकास कार्यों की गति पर फिर से ब्रेक लग गया है। परिषद 70 प्रतिशत विकास कार्य विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से रुक गई है। जिनमें करोड़ों रुपये के विकास कार्य शामिल है। बीते 8 माह में नगर परिषद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों समय पर पूर्ण नहीं हो पाए है। जब-जब भी परिषद प्रशासन ने विकास कार्यों को गति देना चाहा। तब-तब अड़चने आड़े आ गई। चाहे वह चुनाव को लेकर आचार संहिता हो या फिर परिषद कार्यालय में अधिकारियों का तबादला का मामला हो। जनवरी माह में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लगता ने कार्यभार संभाला था। उन्होने शहर में अधर में लटे विकास कार्यों को पूरा कराने के तत्परता दिखाई थी। तभी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई। जून माह में आचार संहिता समाप्त होने के बाद परिषद ने विकास कार्यों को पटरी पर चढ़ाना चाहा। नपा प्रशासन ने 70 विकास कार्यों के टेंडर लगाते हुए ठेकेदार को अनुमति दे दी। लेकिन ठेकेदारों ने विकास कार्यों का निर्माण करने की जिम्मेदारी तो ले ली। लेकिन समय पर ठेकेदार को किए जाने वाले विकास कार्यों का भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों ने कार्यों को धीमा कर दिया। जैसे तैसे फिर से विकास कार्यों को गति देने का समय आ। उससे पहले प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई।

यह विकास कार्य लटके:

नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में मिन्नी सचिवालय, शहर को जलभराव से मुक्त करना, समवेल का निर्माण, बस स्टैंड मार्ग स्लैब डालना, परिषद के प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक स्थानों पर बेंच लगवाना, शहर में 8 मार्गो को स्मार्ट बनाना, शहर में दस स्वागत् द्वार का निर्माण कराना, शहर से लगती अरावली पहाड़ी पर शिव की प्रतिमा लगाना, खेल स्टेडियम में तीरंदाजी टीन सेड का निर्माण कराना, स्टेडियम में पेयजल आपूर्ति, नगर परिषद का नया कार्यालय, पुराने तहसील परिसर में 9 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करना आदि शामिल है। जिस करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है।

विकास कार्य को जैसे ही गति देना चाहा। वैसे ही गति रुक रही है। यह पूरा वर्ष योजनाएं बनाने पर बीत जाएगा। विकास कार्यो की गति वर्ष 2025 के पहले माह से मिलने लगेगी।

सुमन लता-कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख