सोहना में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे
सोहना नगर परिषद ने नए वित्तीय वर्ष में अधूरी योजनाओं को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें स्वागत द्वारों का निर्माण, स्मार्ट सड़कों का विकास, जलभराव की समस्या का समाधान, और सफाई व्यवस्था में...

सोहना, संवाददाता। नए वित्तिय वर्ष में नगर परिषद प्रशासन के लिए अधूरी योजनाओं को पूरा कराने की कवायद शुरू हो चुकी है। शहर में बनने वाले स्वागत द्वारों से लेकर शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाना और बरासत के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या को समाधान करना आदि अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराना अब आसान होगा। मंगलवार से नया वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। इससे पहले नगर परिषद प्रशासन को स्थायी चेयरपर्सन मिल चुकी है। परिषद कार्यालय में छोटे कर्मचारी से लेकर मुख्य अधिकारी तक के सभी पद भरे हुए हैं। इस वर्ष नगर परिषद प्रशासन के पास वर्तमान में ऐसी कमी नहीं है। जिसके कारण विकास कार्य कराने में बाधा आए। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में विकास को गति देने की बात नई चेयरपर्सन प्रीति बागड़ी भी पहले ही दिन कह चुकी हैं। परिषद के पास आर्थिक हालत भी बहुत अच्छे है।
ये योजनाएं अधूरी
बीतें वर्ष 2024-25 में नगर परिषद की अधूरी योजनाओं में शहर के दस स्थानों पर स्वागत द्वार का निर्माण कराना, शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाना, शहर को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाना, शहर में चरमराई सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना, शहीद भगत सिंह फव्वारा का सौंदर्यीकरण, शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना। खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराना, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चालू कराना, शहर के पार्कों को सौंदर्यीकरण करना, नगर परिषद के लिए नया भवन का निर्माण कराना, शहर की शामलात देह की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराना, अरावली अंसल पहाड़ी में अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाना आदि अन्य योजनाए शेष है।
वर्तमान में चल रही योजनाएं
नगर परिषद ने जाने वाले वित्त वर्ष के आखिरी पखवाड़े में शुरु की गई योजनाओं में दमदमा मार्ग पर दीनदया पार्क का निर्माण, दमदमा चौक पर अधर में लटका समवैल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराना, स्ट्रीट लाइटों की मम्मत का कार्य पूरे साल के लिए टेंडर पर छोड़ने की प्रक्रिया, शहर में बनें शौचालयों का रखरखाव का टेंडर छोड़ना, डोर टू डोर योजना का टेंडर लगाना आदि अन्य योजनाएं हैं। जिन पर नगर परिषद प्रशासन ने कवायद शुरु की हुई है।
शहर की मुख्य समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों को पूरा कराने के लिए कम से कम चक्कर कार्यालय में लगाने पर ही होंगे। शहर में सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर में किसी प्रकार की लापरवाही को बरदास्त नहीं किया जाएगा।
- प्रीति बागड़ी, चेयरपर्सन, नगर परिषद, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।