नगर परिषद सदन की बैठक में 30 से अधिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
सोहना, संवाददाता। नगर परिषद सदन की बैठक में 30 से भी अधिक प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन की बैठक में पहुंचे सोहना विधायक तेजपाल तवंर
सोहना। नगर परिषद सदन की बैठक में 30 से भी अधिक प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन की बैठक में पहुंचे सोहना विधायक तेजपाल तवंर ने पार्षदों से विकास कार्यों पर महत्व देने और सर्वहित वाले कार्यों को सहमति देने की बात कही। जिससे नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ हो सके। घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का कार्यकाल समाप्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। शुक्रवार को सोहना नगरपरिषद बोर्ड की सामान्य बैठक परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद कार्यवाहक चेयरपर्सन रीना देवी द्वारा की गई थी। उक्त बैठक में सोहना भाजपा विधायक तेजपाल तंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। परिषद द्वारा पार्षदों को भेजे गए आमंत्रण पत्र में बैठक का समय सुबह 11 बजे निर्धारित था। बैठक में अधिकारियों के एक घंटा देरी से आने और सदन को शुरु करने से नाराज दर्जनभर पार्षद बहिष्कार कर उठकर चले गए। सदन की बैठक की शुरुआत में परिषद अधिकारी को देश के संविधान की शपथ दिलाई गई। उसके बाद बैठक में महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। मौजूद पार्षदों ने सफाई, घरों से कूड़ा एकत्रित करने, स्ट्रीट लाइट, नालियां, चौपाल निर्माण आदि का दुखड़ा रोया और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने को कहा।
वहीं बैठक में करीब तीन दर्जन प्रस्तावों को हरीझंडी देकर मंजूरी दे दी है। जिन पर लाखों रुपये राशि खर्च होगी। उक्त बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि, भुगतान कमेटी की पुष्टि, पांच हजार स्ट्रीट लाइट खरीदने, डोर टू डोर एजेंसी की जांच, फव्वारा चौक निर्माण, भगवान चित्रगुप्त के नाम पर चौपाल का निर्माण, बिलों की अदायगी करने, वाहन खरीदने, नगरपरिषद की भूमि को अपराध शाखा सोहना को देने शामिल हैं। बैठक करीब दो घंटे तक चली थी। इस अवसर पर पार्षद कपिल सैनी, मनोज अवाना, सतेंद्र, राकेश रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता अजय पँगाल, कार्यकारी अधिकारी सुमनलता, म्युनिसिपल इंजीनियर राजपाल, जेई दिगम्बर, जेई अब्दुल बहाव आदि के अलावा कर्मचारीगण मौजूद थे।
- दो एजेंडों को किया रद्द
बैठक में दो एजेंडों को अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे एजेंडों में वर्तमान खेल स्टेडियम को समाप्त करके उसकी भूमि में मल्टीलेवल पार्किंग व कार्यालय बनाने को लेकर था। जिस पर सभी मौजूद पार्षदों ने अपना एतराज जताया है। इसके अलावा दमदमा मार्ग पर बनाये जाने वाले पंडित दीनदयाल पार्क के बाहर दुकानों के निर्माण पर भी सभी पार्षद असन्तुष्ट थे। जिन्होंने दुकानों के निर्माण पर अपनी असहमति जताई है। जिसके चलते दोनों ही प्रस्तावों को स्थगित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।