घरों से कूड़ा उठाने के कार्य की ऑनलाइन निगरानी होगी
सोहना। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में घर-घर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का कार्य ऑनलाइन होगा। एजेंसी के प्रति दिन कितने वाहन कूड़ा उठाती रही है। यह सब डाटा ऑनला
सोहना। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में घर-घर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का कार्य की ऑनलाइन निगरानी होगी। एजेंसी के कितने वाहन रोजाना कूड़ा उठा रहे हैं इसका डाटा ऑनलाइन रहेगा। इसके आधार पर ही नगर परिषद एजेंसी को हर माह का भुगतान करेगी। नगर परिषद के 21 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाने का ठेका कंश्यूलेशन एजेंसी को छोड़ा गया था। इसमें नगर परिषद को पूरे एक साल में एजेंसी द्वारा दी गई वाहन और कर्मचारियों की सूची के आधार पर दो करोड़ 8 लाख रुपये का भुगतान करना तय था। लेकिन घर-घर कूड़ा उठाने में एजेंसी के वाहनों की संख्या कम होने और समय पर कूड़े का उठान न होने की परिषद प्रशासन को आए दिन शिकायतें मिलती रही है। नगर परिषद वासियों की शिकायतों के आधार पर परिषद के अधिकारियों द्वारा कराई जाने वाली जांच में उक्त कमियां मिलती रही है। इसके कारण एजेंसी को हर माह होने वाले भुगतान में कटौती की जाती है। जिसे जुर्माना के रूप में काटा जाता रहा है।
ऑनलाइन रहेगा कार्य
नगर परिषद प्रशासन ने घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य को ऑनलाइन कर दिया है। एजेंसी का प्रत्येक वाहन ऑनलाइन रहेगा। इससे एजेंसी द्वारा हर दिन लगाए जाने वाले वाहनों का डाटा परिषद के पास रहेगा। एजेंसी कर्मचारियों या सुपरवाइजरों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही की पोल खुल जाएगी। एजेंसी ठेकेदार द्वारा नागरिको की शिकायतों पर लगाएं जाने वाले गलत शिकायत करने के आरोपों का भी खुलासा रहेगा।
घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के कार्य की ऑनलाइन निगरानी होगी। एजेंसी के द्वारा हर दिन किए जाने वाले कार्य के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा। बार-बार एजेंसी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उसके खिलाफ अन्य कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जा सकती है।
-सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।