Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna Municipal Council By-Election Security Inspection by Observer and SDM

एसडीएम ने चुनाव कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

सोहना में नगर परिषद चेयरपर्सन के उपचुनाव के लिए ऑबजर्वर सुरेंद्र कुमार और एसडीएम संजीव सिंगला ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। चुनाव सामग्री, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों की सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने चुनाव कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

सोहना, संवाददाता। नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में ऑबजर्वर सुरेंद्र कुमार और एसडीएम संजीव सिंगला ने संयुक्त रुप से चुनाव कार्यालय और 47 मतदान केंद्रो को औचक निरीक्षण किया। ऑबजर्वर ने राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बना चुनाव स्टोक, कार्यालय और मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल की। शनिवार को नगर परिषद के उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ऑबजर्वर सुरेंद्र कुमार और रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सोहना संजीव सिंगला ने एक साथ चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया। राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बना चुनाव स्टोक एवं कार्यालय ईवीएम मशीन की सुरक्षा में लगी गार्द की कार्यप्रणाली से लेकर चुनाव सामग्री वितरण को लेकर की जा रही तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ऑबजर्वर व एसडीएम संयुक्त रुप से नगर परिषद सीमा क्षेत्र में बने 47 मतदान केंद्रो का औचक निरीक्षण करने के लिए गए। सभी मतदान केंद्रो पर बनाएं गए रैंप, लगाएं गए सीसीटीवी कैमरें, मतदान केंद्र के दरवाजे और खिड़कियों की व्यवस्था। शौचालय और पीने के पानी की सुविधा को लेकर निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम संजीव सिंगला ने बताया कि चुनाव कार्यालय पर मतदान को लेकर चल रही तैयारियों को श्रेष्ठ करार दिया। उसके बाद जिन मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। वहां पर सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रो को मतदाता के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। एसडीएम ने बताया कि चुनाव तैयारियों को लेकर प्रत्येक कर्मचारी अपनी पूरी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा तरीके से निभा रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें