Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna Municipal Council Begins Removal of Political Banners Amid Election Code of Conduct

नगर परिषद ने राजनीतिक संबधित बैनर और पोस्टरों को हटाया

सोहना नगर परिषद प्रशासन ने आचार संहिता के चलते सीमा क्षेत्र में लगे राजनीति से संबंधित बैनर-पोस्टर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए, छह सड़कों पर बैनर हटाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 11 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद ने राजनीतिक संबधित बैनर और पोस्टरों को हटाया

सोहना, संवाददाता। नगर परिषद प्रशासन ने आचार संहिता चलते सीमा क्षेत्र में लगे राजनीति से संबंधित बैनर-पोस्टरों को उतारना शुरु कर दिया है। सोमवार तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़क, सार्वजनिक स्थल और निजी स्थानों पर लगे राजनीति के बैनर-पोस्टरों को उतारा जाएगा। नगर परिषद चेयरपर्सन पद के उपचुनाव में आचार संहिता लग जाने के बाद से नगर परिषद प्रशासन ने चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना भी शुरु कर दिया है। परिषद ने दो से तीन अलग-अलग टीमों का चयन कर बैनर-पोस्टरों को उतारने की जिम्मेदारी सौंपी दी है। दो दिन में शहर की छह सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टरों को उतरा गया है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र में लगे बैनर-पोस्टरों को उतारा जाएगा। उसके बाद नगर परिषद सीमा क्षेत्र में आने वाले 13 गांव में इस अभियान को चलाया जाएगा। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों का पालन पूरी जिम्मेदारी से निभाई जाएगी। चुनाव होने तक परिषद सीमा क्षेत्र में राजनीति से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के चलते नये बैनर-पोस्टर चश्पाने और होल्डिंग लगाने पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बैनर-पोस्टरों को उतारने में लगाई है। उन्हें नए पर भी नजर रखने को कहा गया है।

चुनाव आयोग द्वारा निरधारित किए गए स्थानों पर ही बैनर-पोस्टर लगाएं जा सकते है। चुनाव आयोग के आदेशों की पालना नहीं करने वालों पर केस दर्ज कराया जाएगा। गैरकानूनी किसी भी प्रकार की गतिविधि को चलने नहीं दिया जाएगा।

-संजीव सिंगला, एसडीएम, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें