विधायक तेजपाल ने विधानसभा में जनसमस्याओं को उठाया
सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए जलभराव, सड़कों की खराब हालत और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की। उन्होंने दमदमा चौक से नूंह जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर...

सोहना। सोहना विधायक तेजपाल तवंर ने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की जनसमस्याओं को उठाते हुए जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है। विधायक ने शहर में जलभराव से लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, क्षेत्र की सड़कों की हो रही खस्ता हालत और अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग की। विधानसभा सत्र के दौरान सोहना-तावडू विधायक तेजपाल तंवर ने मंगलवार को क्षेत्र की जनसमस्याओं को उठाते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की। विधायक तेजपाल तवंर ने सबसे पहले शहर के दमदमा चौक से नूंह जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के निरंकारी कॉलेज तक फ्लाईऑवर के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग। दूसरी मांग शहर में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाना, ताकि शहरवासियों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके। तीसरी मांग सोहना रेवाड़ी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 919 का घाटी क्षेत्र में चार लाइन का मार्ग अलग से बनाने की योजना को पूरा करना, ताकि घाटी में लगने वाले जाम से राहत मिल सके। घाटी में अलग से प्रस्तावित चार लाइन के मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग प्रदेश पीडब्लयूडी विभाग मंत्री से आग्रह करते हुए सोहना खंड की सभी जर्जर हालत में सड़कों को निर्माण पूरा कराने की मांग की है, ताकि सड़कों की खराब हालत को सुधारा जा सके। विधायक ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति की लाइनें बिछाने की मांग की। नागरिक का 100 बेड की क्षमता के अनुसार बनने वाले नये भवन का जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग को विधानसभा में रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।