Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna MLA Tejpal Tanwar Addresses Villagers Issues 80 Resolved on Spot

सोहना विधायक ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें

सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने विधानसभा के नौ गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। 80 फीसदी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। दौरे में सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे। विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 23 Nov 2024 05:33 PM
share Share

सोहना, संवाददाता। सोहना विधायक तेजपाल तवंर ने विधानसभा के नौ गांव को दौरा करते हुए ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को सुना। 80 फीसदी समस्याओं का समाधान मौके पर ही निपटाई गई। विधायक के दौरे में सभी विभागों अधिकारी साथ रहे। सोहना विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने तेजपाल तंवर ने आम लोगों की जनसमस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने इरादे से गांव के दौरे शुरु कर दिए है। विधानसभा के अधीन आने वाले जिला नूंह के तावडू ब्लॉक के बाद विधायक तेजपाल तवंर ने शनिवार को सोहना खंड और गुरुग्राम नगर निगम में आने वाले गांवों का दौरा किया। गांव का दौरा सुबह दस बजे से विधानसभा क्षेत्र में आने वाले और गुरुग्राम नगर निगम के गांव उल्लावास से शुरु किया। दोपहर बाद तक चला गांव से गांव के इस दौरे में नयागांव, सहजावास, बहलपा, खेड़ला, दमदमा, अभयपुर, लोहटकी-सिरसका और खाईका में आखिरी बैठक की।

- बिजली-पानी, गली, चौपाल की समस्याएं

विधायक तेजपाल तवंर को उनके दौरे में ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से मुख्य रुप से गांव की कच्ची गलियों को पक्का करना, गांव में से गंदे पानी की निकासी, गांव में खंडहर चौपाल की मरम्मत व नई चौपाल का निर्माण कराना, बिजली की लटकी तारों को बदलना और किसान द्वारा गेहूं और सरसों की फसल के लिए बिजली की आपूर्ति समय पर दिलवाने की मांग की गई।

- 80 फीसदी समस्याओं का समाधान मौके पर

विधायक तेजपाल तवंर के इस दौरे में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिस भी विभाग की समस्या को ग्रामीणों ने मौके पर रखा। उनमें से 80 फीसदी का तुरंत प्रभाव से समाधान हुआ। अधिक बजट वाले विकास कार्यों पर प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी जल्द से जल्द लेने का आश्वासन दिया।

लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा। प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यो में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगी। प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी राज्य को विकास के क्षेत्र में देश का पहला स्थान दिलाने का है।

- तेजपाल तवंर, विधायक, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें