बाजारों में अतिक्रमण के कारण लोगों को हो रही परेशानी
त्योहारी सीजन से पहले सोहना के बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण बढ़ने लगा है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। शहरवासी अतिक्रमण करने वालों पर...
सोहना। त्योहारी सीजन शुरु होने से पहले ही शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण बढ़ाने की होड मच गई है। जिससे शहर के बाजारों में जाम की समस्या से कुछ दिनों के बाद लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। शहर के बाजारों में बैठे छोटे दुकानदार से लेकर बड़े करोबारियों में सड़क और आम रास्तों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। शहर के सामान्य बस स्टैंड मार्ग पर तो पटरी दुकानदारों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। जिनसे मकान मालिक व दुकानदार किराए के रुप में हजारों रुपये की वसूली कर रहे हैं, लेकिन पटरी दुकानदार और बढ़ता अतिक्रमण ने लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने दुकान के बाहर तख्त, टेबल, साईन बोर्ड, लोहे पाइप व बॉस के डंडे सामान तथा कपड़े लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है।
इन जगहों पर है अतिक्रमण
शहर के अंदर बाजारों में अग्रसैन मार्ग, पुराना लेबर चौक, बस स्टैंड मार्ग, पुराना अलवर मार्ग, खेल चौक, नगर परिषद मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग, नागरिक अस्पताल मार्ग और बालूदा मार्ग आदि मार्ग शामिल है। बालूदा मार्ग पर तो एक दुकानदारा द्वारा सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा करके पूरा दिन लॉडिंग व अंनलॉडिंग कार्य करता है, लेकिन सड़क पर वाहन खड़ा होने से जानलेवा हदसा घटित होने का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है।
जुर्माना व चालान काटने की मांग
शहरवासी बाजारों में अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना व चालान काटने की मांग कर रहे है। मनोज शर्मा का कहना है कि ऐसे दुकानदार का पुलिस द्वारा चालान काटा जाए और नगर परिषद द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। पटरी दुकानदारों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। पंकज का कहना है कि अतिक्रमण को बार-बार अंजाम देने वालों को उस मार्किट से उठाना जाए।
अधिक अतिक्रण वाले बाजारों में सप्ताह में एक बार अभियान चलाया जाएगा, ताकि दुकानदार बार-बार अपने सामान को पटरी या सड़क पर नहीं रख सके।
- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।