Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna Mahapanchayat Decides to Boycott External Candidates in Assembly Elections

महापंचायत में बाहरी उम्मीदवार का बहिष्कार करने का लिया फैसला

सोहना,संवाददाता। महापंचायत ने सोहना विधानसभा सीट से बाहरी प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं देने का फैसला लिया हैं। क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 27 Aug 2024 05:29 PM
share Share

सोहना, संवाददाता। महापंचायत ने सोहना विधानसभा सीट से बाहरी प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं देने का फैसला लिया हैं। क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को दी मतदान करते हुए इतिहास बदलने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। नामांकन भरने के आखिरी दिन से एक दिन पहले फिर महापंचायत बुलाकर क्षेत्रीय पंचायती उम्मीदवार चुना जा सकने की संभावना रखी गई। मंगलवार को स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में सोहना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आए लोगों हिस्सा लिया। महापंचायत में तावडू की 54 और सोहना की 35 ग्राम पंचायत समेत तावडू नगर पालिका और सोहना निगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट हुए। महापंचायत की अध्यक्षा सोहना निवासी देशराज गोयल ने की। महापंचायत डेढ़ घंटा तक चली। जिसमें अध्यक्षता करने वाले समेत 32 गणमान्य लोगों ने अपने विचार और सुझाव रखें। सभी वक्ताओं का एक महापंचायत में बोलने का उद्देश्य विधानसभा से बाहरी प्रत्याशी का कड़ा विरोध जताया। क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी को वोट डालने का था। महापंचायत में सोहना विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बाहरी क्षेत्र का एक भी नेता नहीं पहुंचा। जबकि क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले करीब 20 नेतागण पहुंचे। जिसमें तावडू और सोहना ब्लॉक के निवासी थे। महापंचायत में सर्वसम्मति से लिया फैसला आज की अध्यक्षता कर रहे देशराज गोयल ने सुनाया और उसके बाद सभी लोगों को महापंचायत को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया।

नामांकन से पहले हो सकती है महापंचायत

महापंचायत मेंअपने सुझाव देते हुए नामांकन भरने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी के नाम का चयन करने के लिए महापंचायत बुलाने की बात कही। यदि राजनीति दल या आजाद प्रत्याशी इस योग न मिलने पर पंचायती प्रत्याशी पर भी महापंचायत फैसला ले सकी है। जिससे प्रदेश में 14वीं बार हो रहे विधानसभा चुनाव में इतिहास बन सके। अब के बाद से विधानसभा क्षेत्र के बाहरी प्रत्याशी को हमेशा के लिए बॉय-बॉय कहा जा सके।

महापंचायत में पहुंची एक मात्र महिला

महापंचायत में साईरा बानों एक मात्र महिला नेत्री पहुंची। जिसने अपने विचार रखते हुए क्षेत्र के ही प्रत्याशी को जिताने की सहमति जताई। साईरा बानो ने कहा कि वह भी राजनीति दल से जूड़ी है। लेकिन वह किसी एक दल या नेता के पक्ष में बिल्कुल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख