घामडौज टोल पर अब अधिक शुल्क लगेगा
सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड पर बने घामडौज टोल पर मंगलवार से टोल दरों में 3.84% की बढ़ोतरी की जाएगी। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू होंगी। कार और जीप के लिए सिंगल साइड 130 रुपये और मिनी बस के लिए 210...

सोहना। सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड पर बने घामडौज टोल पर मंगलवार से वाहन चालकों को अतिरिक्त टोल देना होगा। टोल की दरों में 3.84% तक की बढ़ोतरी की गई है। नई टोल दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू होंगी। मंगलवार से कार, जीप से सिंगल साइड के 130 रुपये और आने-जाने का 195 रुपये टैक्स लिया जाएगा। मिनी बस से सिंगल साइड के 210 रुपये और दोनों साइड के 320 रुपये लिए जाएंगे। बस, ट्रक से सिंगल साइड के 445 रुपये और दोनों साइड के 665 रुपये वसूला जाएगा। सोहना कस्बे और आसपास गांवों में रहने वाले लोगों के वाहनों का पास शुल्क पहले 340 रुपये था जिसे बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।