सोहना में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू
सोहना में शहर की सड़कों और आम रास्तों में बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इससे वाहन चालकों को अब दिक्कत नहीं होगी। नगर परिषद ने वार्ड-14 से शुरुआत की है, जहां कई क्षेत्रों में गड्ढों को...
सोहना। शहर की सड़क से लेकर आम रास्तों में बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत होने से वाहन चालकों को अब दिक्कत नहीं होगी। बीते कई महीनों से टूटी पड़ी सड़कों को लेकर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद ने शहर के बाजारों से लेकर वार्डों के आबादी वाले क्षेत्र के आम रास्तों से लेकर सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत करने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत वार्ड-14 से की गई है। वार्ड-14 में आने वाले अनाज मंडी से लेकर बस स्टैंड मार्ग, पुराना लेबर चौक, भूड़पाड़ा, नागरिक अस्पताल मार्ग, कोहलीवाड़ा, कुंभहारवाड़ा आदि क्षेत्र में गड्ढों को भरा जा रहा है।
सड़क और आम रास्तों में बने छोटे-छोटे गड्ढों में कई बार जानलेवा हादसे घटित हो जाते है। सभी गड्ढों को ध्यान में रखते हुए तथा आम नागरिकों के जीवन को सलामती के उद्देश्य नगर परिषद ने पार्षदों की मांग पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इन गड्ढों में बाइक, स्कूटी और साइकिल सवार कई बार गिरने से चोटिल हुए है। इनके अलावा बिल्ली और कुत्ते के बच्चे कई बार गिर चुके हैं।
उक्त गड्ढों को विधानसभा चुनाव से पहले भरा जाना था, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण रोकना पड़ा। आचार संहिता खत्म होने के साथ ही विकास कार्यों की कवायद शुरू हो गई है।
निरज सिंगला-पार्षद वार्ड-14
नगर परिषद सीमा क्षेत्र की सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मरम्मत कार्यों के लिए डी प्लान के तहत परिषद को करीब तीन करोड़ रुपये की विकास राशि मिल चुकी है।
-सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।