Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna and Tawdu Panchayats to Hold Mahapanchayat Against External Candidates

बाहरी प्रत्याशी के बहिष्कार को लेकर 27 अगस्त को सोहना में होगी महापंचायत

सोहना और तावडू की 89 ग्राम पंचायतों और 37 वार्डों में बाहरी प्रत्याशी का बहिष्कार करने को लेकर 27 अगस्त को महापंचायत होगी। स्थानीय नागरिकों को महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। महापंचायत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 Aug 2024 04:46 PM
share Share

सोहना,संवाददाता। बाहरी प्रत्याशी का बहिष्कार को लेकर 27 अगस्त को होने वाली महापंचायत में तावडू व सोहना की 89 ग्राम पंचायतों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जानकारी दी जाएगी। सोहना नगर परिषद के 21 और तावडू नगर पालिका के 16 वार्डों में रहने वाले नागरिकों को महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। स्थानीय अनाज मंडी में मंगलवार को होने वाली विधानसभा चुनाव का इतिहास बदलने को लेकर महापंचायत में तावडू और सोहना खंड की एक-एक ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका व नगर परिषद के एक-एक वार्ड में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि इस महापंचायत में सोहना विधानसभा में इस बार होने वाले विधानसभा में अपने ही क्षेत्र के प्रत्याशी को विधायक बनाया जाए। क्योकि 2024 के बाद 2029 में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले परिसिमन में दोनों की विधानसभा बदल सकती है। इसलिए तावडू और सोहना ब्लॉक के नागरिक पहली बार अपने ही क्षेत्र का प्रत्याशी को विधायक बनाकर अपनी एकता का परिचय देने की तैयारी कर रहे है।

92 पंचायत व 37 वार्डों में होगा प्रचार

मंगलवार को होने वाली महापंचायत में तावडू ब्लॉक की 54 ग्राम पंचायत व सोहना की 35 ग्राम पंचायतों के 126 गांव की एक-एक गली मौहल्लें में रहने वाले नागरिकों को महापंचात में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं तावडू नगर पालिका के 16 तथा सोहना नगर परिषद के 21 वार्डों में महापंचायत का निमंत्रण दिया जाएगा। इस बार सोहना विधानसभा में एक लाख 67 के लगभग मतदाता है। जिनमें सबसे अधिक मतदाता मुस्लिम समुदाय के है। दूसरे नंबर पर गूर्जर और तीसरें नगर पर अनुसूचित-जाति व जनजाति के मतदाता आते है।

महापंचायत में क्षेत्र के नेता भी

मंगलवार को शहर की अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी नेताओं को भी आने का निमंत्रण दिया जाएगा। लेकिन महापंचायत में किसी भी नेता के नाम पर मोहर नहीं लगाई जाएगी। महापंचायत को 1966 से 2019 तक जो बाहरी प्रत्याशी विधायक बनते रहे है। इस बार महापंचायत में बाहरी प्रत्याशी को वोट न डालने को लेकर विधानसभा के एक लाख 67 हजार मतदाता शपथ ले सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें