Shooting Incident at Gurugram Hotel Leaves Three Injured Owner Arrested पटौदी के होटल में फायरिंग, तीन लोग घायल , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsShooting Incident at Gurugram Hotel Leaves Three Injured Owner Arrested

पटौदी के होटल में फायरिंग, तीन लोग घायल

गुरुग्राम के पटौदी स्थित एक होटल में संचालक ने गोलीबारी की, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया है। घायल युवकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 2 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
पटौदी के होटल में फायरिंग, तीन लोग घायल

गुरुग्राम। पटौदी स्थित एक होटल में संचालक ने फायरिंग कर दी, इससे यहां पहुंचे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले होटल मालिक को हिरासत में ले लिया। वहीं उसके लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लेकर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पटौदी थाना पुलिस को सुबह करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि पटौदी के एक होटल में गोली चली है। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि पटौदी क्षेत्र के एक किशोर व किशोरी घर से भागकर होटल में आ गए। इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को लगी तो वह किशोरी को ढूंढते हुए होटल पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ काफी अधिक संख्या में लोग थे,जिन्होंने होटल में प्रवेश करने का प्रयास किया। आरोप है कि यह सभी किशोर और किशोरी को उनके हवाले करने की जिद्द कर रहे थे। लेकिन, होटल संचालक द्वारा पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जब भीड़ उग्र होने लगी तो होटल संचालक राज कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। यहां हुए पांच राउंड फायर से तीन लोग घायल हो गए। इसमें पटौदी के वार्ड-15 के रहने वाले वसीम, वार्ड-10 के सौरभ और संदीप घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि राज कुमार पहले फौज में था जो रिटायर होने के बाद यह होटल चला रहा था। घायल वसीम किशोरी का रिश्तेदार है जबकि दो अन्य संदीप और सौरभ राहगीर हैं जो भीड़ को देखकर मामला जानने के लिए होटल में गए थे। फिलहाल होटल संचालक राज कुमार को हिरासत में लिया गया है। घायल वसीम को पटौदी नागरिक अस्पताल से फर्स्ट एड देकर गुरुग्राम के नागरिक सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य दोनों को पटौदी में ही भर्ती किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।