निजी बसों के खिलाफ चलेगी अभियान
सोहना में एसडीएम और आरटीओ की टीम गैरसरकारी स्कूलों में लगे निजी वाहनों की जांच के लिए अभियान शुरू करेगी। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और छात्रों की...
सोहना, संवाददाता। एसडीएम के दिशा निर्देशन में आरटीओ के साथ मिलकर गैरसरकारी स्कूलों में लगे निजी वाहनों की जांच के लिए जल्द अभियान चलेगा। गैरसरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लाने और ले जाने के लिए निजी वाहनों का अधिक उपयोग हो रहा है। वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए धज्जियां उड़ाने में कोई कमीं नही छोड़ रहे हैं। गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लाने और ले जाने के लिए लगे वाहनों के खिलाफ आने वाले कुछ दिनों में जांच अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान एसडीएम कार्यालय की टीम और आरटीओ की टीम संयुक्त रुप से चलाएगी। जांच में निजी नंबर के चले रहे वाहनों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा। स्कूलों में लगे वाहन पर चालक यातायात नियम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। गैरसरकारी स्कूलों में बस के अलावा ईको का उपयोग विद्यार्थियों के लाने और ले जाने के लिए लगाई हुई है। ईको व अन्य वाहन निजी नंबर के हैं।
-अभिभावक भी लगा रहे हैं लापरवाही का आरोप
निजी वाहनों चलाने वाले 60 फीसदी चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। अभिभावक पंकज का कहना है कि स्कूलों में लगे वाहन चालकों के पास नियम के अनुसार ना तो वर्दी पहनते है और ना ही सीट बेल्ट लगाते हैं। अधिक चक्कर लगाने के लालच में विद्यार्थियों के जीवन को दाव पर लगाते हुए अधिक गति से दौड़ा रहे हैं। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है।
गैरसरकारी स्कूलों में लगे निजी वाहन चालकों के खिलाफ जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में निजी स्कूल संचालक का दोष पाए जाने पर स्कूल की मान्यता को रद्द कराया जाएगा।
-होशियार सिंह, एसडीएम, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।