हरियाणा की जनता से घोषणापत्र में किए वादे पूरे करेंगे : सचिन पायलट
गुरुग्राम में, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गरीबों के लिए कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने वर्धन यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए...
गुरुग्राम। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और टोंक विधानसभा से विधायक सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आम, गरीब आदमी को राहत देने की घोषणाएं की हैं। इन सभी घोषणाओं को सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। वह मंगलवार को बादहशापुर से कांग्रेस उम्मीदवार वर्धन यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता खुशहाल हरियाणा का निर्माण करेगी। सचिन पायलट ने युवाओं को देश की ताकत बताते हुए कहा कि युवा देश में बदलाव ला सकते हैं।
बादशाहपुर से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील
बादशाहपुर से उम्मीदवार वर्धन यादव को विजयी बनाकर विधानसभा भेजें। क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए, क्षेत्र की समस्याएं खत्म करने के लिए, क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए वर्धन यादव जैसे जुझारू जनप्रतिनिधि की जरूरत है। उन्होंने जनता से अपील की कि वर्धन यादव को जीत दिलाकर विधानसभा भेजें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।