Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवRyan International School After Pradyuman murder his Best friend Can't sleep scared to go to School

प्रद्युम्न का बेस्ट फ्रेंड बोला:मैं सो नहीं पा रहा, मुझे स्कूल जाने में लगता है डर

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की निर्मम हत्या के बाद उसका सबसे अच्छा दोस्त अब स्कूल में जाने से डरता है। इस डर के पीछे कारण यह है कि प्रद्युम्न की यादें...

लाइव हिन्दुस्तान टीम गुरुग्रामTue, 19 Sep 2017 08:16 PM
share Share

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की निर्मम हत्या के बाद उसका सबसे अच्छा दोस्त अब स्कूल में जाने से डरता है। इस डर के पीछे कारण यह है कि प्रद्युम्न की यादें उसका पीछा कर रही हैं। उसका कहना है कि वो स्कूल में जब वॉटर कूलर के पास पानी पीने जाएगा, जब टॉयलेट जाएगा तो प्रद्युम्न उसे बहुत याद आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कूल में वो और प्रद्यृम्न हमेशा एक साथ ही रहते थे। 

हम आपको प्रद्युम्न के बेस्ट फ्रेंड का नाम नहीं बता सकते क्योंकि उसके पिता ने हमसे ऐसा ना करने का अनुरोध किया है। बेस्ट फ्रेंड  के पिता बताते हैं कि प्रद्युम्न उनके बेटे के बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित था। उन्होंने कहा, 'जब से यह घटना हुई है मेरा बेटा ठीक से सो नहीं पा रहा है। उसने प्रद्युम्न का खून से लथपथ शरीर देखा था। स्कूल को पुलिस ने घेर रखा था और वह दृश्य उसे डराता है। हमने अपने बेटे को इस सदमे से बाहर निकालने के लिए उसकी काउंसिलिंग के बारे में सोच रहे हैं।'

प्रद्युम्न को बेस्ट फ्रेंड उसको याद करते हुए कहता है, 'मेरा जन्मदिन था और मैं प्रद्यृम्न के लिए घर से चॉकलेट लेकर गया था। उसने मुझसे अलग से चॉकलेट लाने के लिए कहा था। मैं उससे मिल नहीं सका, जब मैं स्कूल पहुंचा तो पता चला कि किसी ने उसे जान से मार दिया। मैं बहुत रोया था जब सकूल के सीनियर्स ने मुझे प्रद्युम्न के बारे में बताया। मैंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया क्योंकि मैं अपने बेस्ट फ्रेंड को हमेशा के लिए खो दिया था।'

वह याद करता है, 'हम दोनों क्लास में साथ ही बैठते थे। हम एक ही बेंच पर लंच करते थे। प्रद्युम्न को मीठा बहुत पसंद था। जब भी क्लास में किसी का जन्मदिन होता था, वो बहुत रोमांचित होता था। मैं उस दिन से ठीक से सो नहीं पा रहा हूं, मैं उस क्लास में बैठना नहीं चाहता। मुझे उसकी कमी खलती है। मुझे डर लगता है।' बच्चे के पिता बताते हैं कि प्रद्युम्न और उनका बेटा बहुत अच्छे दोस्त थे। वह अपनी मां से प्रद्युम्न की पसंद के खाने बनवाता था। अब वह उस स्कूल में पढ़ना नहीं चाहता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें