रूट डायवर्ट करने से फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर जाम लगा
गुरुग्राम। किसानों द्वारा केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने की चेतावनी के बाद शनिवार को पुलिस...
गुरुग्राम। किसानों द्वारा केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने की चेतावनी के बाद शनिवार को पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएममी) पर फर्रुखनगर के पास पुलिस सुबह आठ बजे ही रूट डायवर्ट कर दिया। ऐसे में टोल प्लाजा पर वाहनों का दबाव बढ़ गया और आधा किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जाम को बढ़ता देख पुलिस ने कुछ मिनटों के लिए टोल को खुलावा भी दिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानेसर, पटौदी और फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। किसानों ने गुरुग्राम जिले में पड़ने वाले केएमपी पर जाम नहीं लगाया
झज्जर और कुंडली में किसानों द्वारा केएमपी पर लगाए गए जाम से लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने पलवल की ओर से आने वाले वाहनों को फर्रुखनगर से डायवर्ट कर झज्जर रोड की तरफ निकाला। रविवार सुबह आठ बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। केएमपी पर मानेसर की तरफ से आने वाले वाहनों को बादली और झज्जर नहीं जाने दिया गया। वाहनों को फर्रुखनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया। ऐसे में फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इससे आधा किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फर्रुखनगर और सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को भी फर्रुखनगर टोल प्लाजा से केएमपी पर नहीं चढ़ने दिया गया। वे यहां से केएमपी का प्रयोग कर मानेसर की तरफ नहीं जा सके।
ऐसे पहुंचे झज्जर और रोहतक
पुलिस ने पलवल और मानेसर की तरफ से केएमपी पर आने वाले वाहनों को केएमपी से फर्रुखनगर शहर के अंदर से वाहनों को डायवर्ट किया। वाहन फर्रुखनगर के अंदर से होते हुए अनाज मंडी पहुंचे और वहां से झज्जर रोड का इस्तेमाल कर बादली, बेरी ,झज्जर और रोहतक तक पहुंचे। इसके अलावा यहां से जिनकों गुरुग्राम जाना था वह गुरुग्राम भी जा सकते है। रोहतक से लोग सोनीपत, पानीपत और वहां से अंबाला तक का सफर लोगों ने तय किया। हालांकि किसानों के जाम को लेकर हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए केएमपी का प्रयोग नहीं करने की सलाह भी दी थी। लोगों को दूसरे वैकल्पिक रास्तों के बारे में भी बताया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।