शराब ठेके पर युवक से लूटपाट
गुरुग्राम में एक शराब के ठेके पर चार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 15 हजार रुपए, मोबाइल और सोने की चैन लूट ली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी भाग गए। पीड़ित ने डीएलएफ फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शराब के ठेके पर सेल्समैन से बात कर रहे युवक से मारपीट कर लूटपाट की गई। शराब के ठेके में चार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। सेक्टर-67 में रहने वाले पियुष मुदगिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ जी टाउन ठेके पर पहुंचा था। यहां उसके दोस्त गाड़ी में बैठे थे जबकि वह सेल्समैन से बात करने के लिए ठेके के अंदर चला गया। अभी वह सेल्समैन से बात कर रहा था कि चार से पांच लोग आए और उसे डराने धमकाने लगे।
आरोप है कि जब इसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट करते हुए 15 हजार रुपए नकद, मोबाइल व सोने की चैन छीन ली। इसी दौरान जैसे ही मौके पर पुलिस आई तो आरोपी वहां से भागने लगे। इस पर उसने आपबीती पुलिस को बताई तो यहां आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल जाकर मेडिकल कराने के लिए कहा। इस पर उन्होंने मेडिकल कराया और डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।