पालम विहार में लोगों ने खुद भरवाए सड़कों के गड्ढे

मिलेनियम सिटी की जर्जर सड़कों की मरम्मत का इंतजार कर रहे लोगों का अब सब्र टूट रहा है। शुक्रवार को पालम विहार की चौमा क्रासिंग के निकट सड़क में हुए दो-दो फीट के गड्ढों को स्थानीय लोगों ने खुद भरवाया,...

हिन्दुस्तान टीम गुड़गांवFri, 21 Sep 2018 11:02 PM
share Share

मिलेनियम सिटी की जर्जर सड़कों की मरम्मत का इंतजार कर रहे लोगों का अब सब्र टूट रहा है। शुक्रवार को पालम विहार की चौमा क्रासिंग के निकट सड़क में हुए दो-दो फीट के गड्ढों को स्थानीय लोगों ने खुद भरवाया, ताकि सड़क से गुजरने वाले वाहनों को कुछ सहूलियत मिल सके। हालांकि पूरे गड्ढे अभी नहीं भर सके।

महेंद्र ओरा सोसाइटी में रहने वाली नवदीप सिंह ने बताया कि लंबे समय से न्यू गुरुग्राम और पालम विहार की सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। बिल्डर कॉलोनी के चलते यह पूरा क्षेत्र उपेक्षित है। डीपीएसजी स्कूल के सामने सड़क काफी जर्जर हो गई थी। सड़क से निकलने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए मजबूरी में मलबा इकट्ठा करवा डलवाना पड़ा।

शिकायत दी थी

नवदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले इस जर्जर सड़क की शिकायत की थी। इस संबंध में गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया था। टि्वटर पर एमसीजी की तरफ से उत्तर भी मिल था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद इस मसले को फिर से उठाया।

सही कराने का दिया था भरोसा

19 सिंतबर को लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर के टि्वटर अकाउंट से उत्तर मिला था कि इसे प्राथमिकता से सही कराया जाएगा। इसके बाद एमसीजी की टीम आई थी। उन्होंने सर्वे के बाद कहा कि पूरी सड़क ही बनानी पड़ेगी, लेकन फौरी तौर पर कोई उपाय जब नहीं किया तो ईटों के मलबे से गड्ढे भरने पड़े।

रोज अटके थे वाहन:

साइबर सिटी स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले नवदीप ने बताया कि चौमा क्रासिंग से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की लाइन भी लगती है। ऐसे में रोज यहां गड्ढों में वाहन फंसते थे। बारिश और जलभराव में लोगों को और ज्यादा असुविधा होती है, लेकिन इसके बाद भी किसी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मलबा जुटाया और गड्ढों में डलवाया।

ये सड़कें भी जर्जर:

1. पालम विहार सी-2 गेट से सराय अलवर्दी तक

2. दौलताबाद फ्लाईओवर के निकट की सड़क

3. बजखेड़ा थाने से आगे की सड़क

4. पालम विहार से चौमा क्रासिंग

बड़े पैमाने पर टूटी सड़कों की शिकायतें:

1726 जिले से हरपथ एप पर कुल शिकायत

1409 शहरी स्थानीय निकाय की सड़कों से जुड़ीं

124 लोक निर्माण विभाग से जुड़ी हुई हैं शिकायत

122 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुडी

71 हरियाणा कृषि विपडन बोर्ड से जुड़ी हुईं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें