लोगों ने खुद ही सड़कों के गड्ढे भरे
गुरुग्राम के सेक्टर-81 से 95 में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। स्थानीय लोगों ने जीएमडीए को कई शिकायतें की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर स्थानीय सोसाइटियों ने खुद ही गड्ढों को भरने का...
गुरुग्राम। सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-95 की काफी बदहाल है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों से परेशान लोगों ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण(जीएमडीए) को कई दफा शिकायतें की, लेकिन हर बार लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला। जिम्मेदारों ने लोगों की सुनवाई नहीं की तो स्थानीय लोगों ने खुद ही सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया। सेक्टर 92-95 डिवाइडिंग रोड के गड्ढे भरने का बीड़ा स्थानीय सोसाइटियों के लोगों ने खुद ही उठाया। दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर सड़क के गड्ढों को मलबे और मिट्टी से भरकर अर्थमूवर मशीन चलाई गई। इससे सेक्टर-92 स्थित राइजिंग होम्स डीएक्सपी, शांति विहार सहित दस सोसायटियों और तीन गांवों के निवासियों को राहत मिलेगी। हालांकि जीएमडीए अधिकारियों ने सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर एजेंसियों को जारी किए हुए हैं, लेकिन एजेंसियों ने अभी तक इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है।
सेक्टर-92 स्थित राइजिंग होम्स डीएक्सपी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रवीण मलिक ने बताया कि 92-95 सेक्टर डिवाइडिंग रोड के गड्ढे भरवाए हैं। विभागों को शिकायत करके लोग भी थक चुके हैं। जब तक सड़क निर्माण नहीं होता, तब तक जीएमडीए के अधिकारी गड्ढे तो भरवा सकते थे। जीएमडीए द्वारा काम नहीं करने की स्थिति में नागरिकों के साथ मिलकर सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। टूटी सड़कों के कारण स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। जब हर जगह शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने खुद ही इन गड्ढों को भरने का भीड़ा उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।