Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवResidents Demand Traffic Signal at Tulip Chowk Gurugram Amidst Daily Traffic Jams

ट्यूलिप चौक पर यातायात सिग्नल नहीं होने से लग रहा जाम

गुरुग्राम के सेक्टर-69, 70 और 70ए के निवासियों ने ट्यूलिप चौक मोड़ पर यातायात सिग्नल लगाने की मांग की है। सुबह और शाम के समय यहाँ भारी जाम लगता है, जिससे स्कूल बसें और एंबूलेंस फंस जाती हैं। यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 19 Sep 2024 06:00 PM
share Share

गुरुग्राम। सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर ट्यूलिप चौक मोड़ के समीप यातायात सिग्नल लगाने की मांग सेक्टर-69, 70 और 70ए की रिहायशी सोसाइटियों के निवासियों ने उठाई है। सुबह और शाम के समय इस मोड़ पर यातायात जाम लगता है। इससे स्कूल बस और एंबूलेंस में भी जाम में फंस जाती हैं। स्थानीय निवासियों की मांग पर यातायात पुलिस ने सर्वे किया तो इस शिकायत को सही पाया। पुलिस उपायुक्त, यातायात ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों को इस सिलसिले में पत्र लिखा है। सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन के रहने वाले रजत श्रीवास्तव ने बताया कि वाटिका चौक पर अंडरपास बनने के बाद से ट्यूलिप चौक मोड़ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस वजह से सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। सुबह और दोपहर के समय स्कूल बसों को कई बार 10 से 15 मिनट तक जाम में फंसना पड़ता है। यातायात जाम के कारण एंबूलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे तक और शाम को पांच बजे से लेकर आठ बजे तक तो इस मोड़ पर भारी यातायात जाम लग जाता है। कई बार तो इस मोड़ को पार करने में 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है। शाम के समय यातायात पुलिस नहीं होती है तो स्थिति बहुत बिगड़ जाती हैं। ऐसे में यातायात सिग्नल एक मात्र उपाय है, जिससे लोगों को सहुलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मोड़ के आसपास 14 से 15 रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियां हैं, जिसमें करीब पांच हजार परिवार रहते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र यातायात सिग्नल लगाया जाना चाहिए। बता दें कि इस मोड़ से ट्यूलिप व्हाइट, लेमन, ओरेंज, आईवरी, वाइलेट, जीपीएल ईडन हाइट्स, पिरामिड होम्स, बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन, पारस आईरीन, ज्वाय विले के निवासियों का आना-जाना होता है।

द्वारका एक्सप्रेस वे और वाटिका चौक अंडरपास के बनने के बाद एसपीआर पर यातायात बहुत अधिक हो गया है। रोजाना इस रोड पर जाम लग रहा है। इसे पार करने में 20 से 30 मिनट का समय लग रहा है। जीएमडीए और यातायात पुलिस को इस सड़क को डिजाइन करना होगा, जिससे यातायात जाम की समस्या नहीं बने। चौक-चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाने होंगे, जोकि गायब हैं। स्कूल बस, एंबूलेंस आए दिन इस जाम में फंसी मिलती हैं। इस जाम के कारण ऑफिस जा रहे लोग लेट हो जाते हैं। ऐसे में यातायात सिग्नल अनिवार्य हो गया है।

- निहार रंजन, प्रधान, बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन ओनर्स एसोसिएशन

इस चौक पर यातायात सिग्नल लगाने की मांग आई है। जीएमडीए को यातायात सिग्नल लगाने को लेकर पत्र लिखा है।

- विरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त, यातायात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें