जम्मू तक रोडवेज बस सेवा फिर शुरू
गुरुग्राम से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जलांधर तक सीमित रही रोडवेज बस अब जम्मू तक जाने लगी है। बीते एक सप्ताह से यात्रियों की कमी के बावजूद, सोमवार से बस सेवा फिर से शुरू हो गई...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते तीन दिन से जलांधर तक जा रही रोडवेज बस अब जम्मू तक जाने लगी है। सोमवार को बस जम्मू तक जाने के निर्देश मुख्यालय से मिल गए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चली खींचतान में गुरुग्राम से जम्मू जाने वाली बस को रोडवेज ने जलाधंर तक ही संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच चले इस तनाव को लेकर रोडवेज की बस खाली ही चल रही है। एक सप्ताह से बस को यात्री नहीं मिल रहे हैं।
हालांकि सोमवार को विभाग ने जम्मू तक संचालित करने के बाद भी बस में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी। ऐसे में अब रोडवेज के सामने यात्री नहीं मिलने की समस्या आ रही है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जम्मू तक जाने के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। शालीमार एक्सप्रेस भी हुई शुरू भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर एक दिन पहले बंद गई शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को शुरू हो गई है। ट्रेन चलने से गुड़गांव से जैसलमैर, जयपुर की तरफ से जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। बता दें कि रेलवे ने शनिवार को जैसलमैर से जम्मू के चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया था। रविवार को भी ट्रेन का संचालन बंद रहना था, लेकिन हालात सामान्य होने के कारण रविवार को ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू कर दिया है। ट्रेन के संचालन से लंबी दूरी के यात्रियों को काफी राहत मिली है। सोमवार के अलावा सप्ताह में चार दिन इसका संचालन होता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राजस्थान जैसलमेर और जम्मू जाने वाले ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ ही सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।