नगर परिषद के चैयरपर्सन का पद रीना छाबड़ी को देने की तैयारी
सोहना, संवाददाता। नगरपरिषद चेयरपर्सन का कार्यभार उप चेयरपर्सन रीना छाबड़ी को मिलने की प्रबल संभावना है। जिसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशक ने उप
सोहना। नगरपरिषद चेयरपर्सन का कार्यभार उप चेयरपर्सन रीना छाबड़ी को मिलने की प्रबल संभावना है। जिसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशक ने उपायुक्त गुरुग्राम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। परिषद चेयरपर्सन की सीट हाइकोर्ट द्वारा दायर याचिका को खारिज किए जाने के कारण रिक्त हो गई है। इसी माह 16 दिसंबर को हाईकोर्ट से नगर परिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर कराई गई याचिका रद्द हो गई थी। अंजू देवी ने करीब डेढ़ साल पहले चुनाव आयोग के पदमुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए थी, लेकिन हाईकोर्ट द्वारा उक्त याचिका को खारिज किए जाने के बाद से नगर परिषद चेयरपर्सन का पद रिक्त हो गया है। जिससे नगर परिषद कार्यालय में चेयरपर्सन का कार्यभार जल्द ही उपचेयरपर्सन रीना छावड़ी को दिए जाने की उम्मीद जाग गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा ने उपायुक्त गुरुग्राम को मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन उक्त आदेश उपायुक्त गुरुग्राम के द्वारा स्थानीय नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारियों को किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं दिए हैं। जल्द ही निर्देश आने आशंका जताई जा रही हैं।
: कोट
नियम के तहत जनप्रतिनिधि का पद खाली होने पर उसके सहायक को कार्यभार मिलता है। जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश आएंगे। वैसे से ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।