Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवRecord Millet Arrival in Sohna Grain Market with 73 000 Quintals This Year

अनाज मंडी में रिकॉर्ड तोड़ हो रही बाजरे की आवक

सोहना की अनाज मंडी में इस वर्ष बाजरे की रिकॉर्ड तोड़ आवक हुई है। कुल 73 हजार क्विंटल बाजरा आया, जिसमें से 70,995 क्विंटल सरकार ने खरीदा। पिछले वर्ष की तुलना में 22 हजार क्विंटल अधिक आवक हुई है। 99...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 19 Nov 2024 04:07 PM
share Share

सोहना। स्थानीय अनाज मंडी में इस वर्ष पिछले तीन सालों की अपेक्षा बाजरे की रिकार्ड तोड़ आवक हुई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 22 हजार क्विंटल बाजरा अधिक आया है। स्थानीय अनाज मंडी में इस वर्ष बाजरे की आवक ने पिछले तीन साल से अधिक हुई है। इस वर्ष बाजरे की कुल आवक 73 हजार क्विंटल हुई है। जिसमें सरकार के खाते में 70 हजार 995 क्विंटल एजेंसी द्वारा खरीदा गया। जबकि 3 हजार 995 क्विंटल बाजरा किसानों से निजी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। मंडी में से सरकार के खाते में खरीदा गया। बाजरे का 90 फीसदी का लदान होकर वेयर हाउस घूघेरा में भेज दिया है। शेष 10 फीसदी का उठाव किया जा रहा है। - बीते तीन साल में हुई बाजरे की आवक

वर्ष 2022 में बाजरे की आवक चार सालों में सबसे कम रही। 2022 में बरसात अधिक होने के कारण बाजर की फसल काफी खराब हो गई थी। जिसके कारण 2022 में बाजरे की कुल आवक 26900 क्विंटल ही हुई थी। वर्ष 2021 में 67 हजार 563 क्विंटल और 2023 में बाजरे की कुल आवक 51 हजार 634 क्विंटल हुई थी।

- 99 फीसदी किसानों को मिला भुगतान

प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी बोली में अपना बाजरा बेचने वाले 2596 किसानों में से 99 फीसदी को भुगतान करने का दावा हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अधिकारी घनश्याम ने दावा किया है। उन्होंने बताया कि 220 कट्टों का मंडी में से मंगलवार की शाम तक लदान हो जाएगा। जिनका भुगतान 24 घंटे में किसान के खाते में कर दिया जाएगा। दो फीसदी ऐसे किसान है कि जिनका बैंक खाता संख्या गलत होने के कारण भुगतान रुका है। जैसे ही किसान बैंक में अपने खाते को ठीक कराएगा। वैसे ही उसके खाते में बेचा गया बाजरे की नकदी आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें