दो माह में रिकॉर्ड 80 संक्रमित मिले
गुरुग्राम। कार्दो माह में रिकॉर्ड 80 संक्रमित मिलेदो माह में रिकॉर्ड 80 संक्रमित मिलेदो माह में रिकॉर्ड 80 संक्रमित मिलेदो माह में रिकॉर्ड 80...
गुरुग्राम। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर लगी है। नए संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बीते दो महीने में एक दिन में कोरोना से संक्रमित रिकॉर्ड 80 नए संक्रमित मरीज मिले। इससे पहले इस साल में नौ जनवरी को एक दिन में 88 नए मामले सामने आए थे। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 59529 हो गई है। बुधवार को एक और संक्रमित मरीज के दम तोड़ने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 359 हो गया। राहत इस बात की रही कि 45 संक्रमित मरीज बुधवार को कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए।
लगातार बढ़ते मामलों के कारण जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर एक बार फिर 471 पर पहुंच गई है। इनमें से 433 संक्रमित मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। जबकि 38 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैँ। वहीं नए संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सघन जांच अभियान अभी भी जारी है। बुधवार को कोरोना जांच के लिए जिले में 3363 नमूने लिए गए। इनमें से 142 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई। जबकि 3221 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए। 2267 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। जांच के बाद जिन नए लोगों में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि की गई, उनमें से 76 संक्रमित मरीज नगर निगम क्षेत्र से सामने आए। जबकि चार संक्रमित मरीज पटौदी ब्लॉक से मिले। बुधवार को फर्रुखनगर और सोहना ब्लॉक से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। बीते करीब 12 महीनों में अभी तक 58699 मरीज संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो चुके हैँ।
गुरुग्राम@24
कुल संक्रमित मरीज 59529
मौत 359
मरीज ठीक हो चुके 58699
24 घंटे में मिले मरीज 80
24 घंटे में नमूनों की जांच 3000
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।