राजनीति नहीं, तीन पीढियों से कर रहे जनसेवा : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने अपने दादा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के विकास...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढियों से राजनीति के माध्यम से जनसेवा के कार्यों में जुटा हुआ है। उनके दादा स्वर्गीय राव मोहर सिंह ने एक तरफ जहां अहीरवाल में शिक्षा की अलख जागते हुए शिक्षण संस्थानों की स्थापना कराई, वहीं दूसरी ओर जाति-पाती व ऊंच-नीच ऊंची को समाप्त करने का काम किया था। आज परिवार की धरोहर उनके हाथों में है और वह अपने दादा व पिता की भांति ही राजनीति के माध्यम से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए कटिबद्ध हैं। बादशाहपुर की जनता उनका काम देख चुकी है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितने विकास के कार्य 2014 से 2019 के कार्यकाल में उन्होंने कराए थे उससे भी अधिक विकास के काम करने का प्रयास वह इस योजना में करेंगे। राव नरबीर सिंह मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव हमीरपुर, वजीरपुर, मेवका, ढोरका, नाहरपुर रूपा, नितिन विहार, खांडसा, भवानी एनक्लेव व विकास नगर में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर के विकास के लिए वह संकल्पित हैं। अपने इस संकल्प को उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी पूर्ण किया था और आगामी कार्यकाल में भी निश्चित तौर पर पूर्ण करके रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।