बादशाहपुर के लोगों से किए एक-एक वादे को निभाउंगा : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने अंडरपास, ओवरब्रिज और मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर के लोगों ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है वह उसका ऋण कभी नहीं उतार सकता। 2014 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर मैंने बादशाहपुर सीटर से चुनाव लड़ा और यहां के लोगों ने मुझे जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया। भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए मैंने न सिर्फ बादशाहपुर बल्कि पूरे गुरुग्राम का विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हर वह चौराहा जिसपर वाहनों का जाम लगता था, वहां अंडरपास अथवा ओवरब्रिज बनवाए, गुरुग्राम के लिए यूनिवर्सिटी लेकर आया और मेडिकल कालेज जैसी संस्था की स्थापना यहां पर कराई। गुरुग्राम के सेक्टरों और सोसायटियों की समस्याओं का जो भी समाधान उनसे हो सका उसे कराने में भी कमी नहीं छोड़ी। आगे के लिए भी वह योजना बना चुके हैं कि किस तरह से एक-एक आरडब्ल्यूए तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कराना है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि एक बार फिर से भाजपा ने विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और वह संकल्प लेते हैं कि बादशाहपुर की जनता से वह जो भी वादे कर रहे हैं उन सभी को निभाएंगे। राव नरबीर सिंह रविवार को विजय रतन विहार, सेक्टर 15 पार्ट टू ग्रीन पार्क, सेक्टर 15 पार्ट वन, सेक्टर-40, उप्पल साउथ एंड, सेक्टर-50 स्थित निर्वाना कंट्री क्लब, सेक्टर-66 स्थित आइरियो अपटाउन, पाल्म ड्राइव क्लब सेक्टर 66, स्पेज प्राइवी सेक्टर 72, डीएलएफ फेज टू, हेरिटेज सिटी, कोरोना ओप्टस, तक्षशिला हाइट्स सेक्टर 37 सी, इमपीरिया सेक्टर 37 सी, एपेक्स सेक्टर 37सी, बीपीटीपी सेक्टर 37सी व रामप्रस्थ सेक्टर 37 डी में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।