Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsRao Narbir Singh Announces Industrial Township Plans for Rewari s Jatusana-Gurawada Area

जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में औद्योगिक टाउनशिप बसेगी : राव नरबीर

गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 22 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में औद्योगिक टाउनशिप बसेगी : राव नरबीर

गुरुग्राम। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में औद्योगिक टाउनशिप स्थापित किए जाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इससे इस इलाके का भी गुरुग्राम की तरह विकास हो सकेगा। यहां के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी जिला में गुरावड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देने का कार्य किया है। इसका सबसे अधिक लाभ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ सहित पूरे दक्षिण हरियाणा को मिला है। क्लास वन जैसे बड़े पदों पर रेवाड़ी के विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यार्थियों में ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं। राव नरबीर ने कहा कि गुरावड़ा स्कूल की स्थापना के बाद क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ता है। गुरावड़ा में जल्द ही परीक्षा केंद्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा। यहां सोलर प्लांट लगवाने सहित अन्य मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उद्योग की वजह से ही रोजगार सृजन होते हैं। इसलिए गुरावड़ा के आसपास औद्योगिक इकाई लगाने का प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें