Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवRampant Monkey Attacks Disrupt Education at Sohna s Snaap Ki Nangli Government Middle School

सरकारी स्कूल में बच्चे बंदरों के आंतक से परेशान

सोहना के सांप की नंगली सरकारी मिडल स्कूल में उत्पाती बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। विद्यार्थी कक्षाओं में बंदरों के हमलों से परेशान हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों को सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 10 Sep 2024 05:51 PM
share Share

सोहना। नगर परिषद वार्ड-20 के गांव सांप की नंगली के राजकीय मिडल स्कूल में उत्पाती बंदरों का आतंक से परेशान है। उत्पाती बंदर कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों पर काट खाने के बार-बार किए जाने वाले हमलों से आतंकित हो रहे हैं। शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर उत्पाती बंदरों को कक्षाओं में भगाने पर रह जाते हैं। सांप की नंगली के राजकीय मिडल स्कूल में बंदरों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। उत्पाती बंदरों ने यहा आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में बाधा डाल रहे हैं। विद्यार्थियों की कक्षा में घुसकर भी काट खाने के हमले कर रहे हैं। उत्पाती बंदर का आतंक इतना बढ़ चुका हैं कि विद्यार्थी कमरों से शौचालय तक जाने में कतराने लगे हैं। जिसके चलते एक साथ तीन से चार विद्यार्थियों को शौच के लिए कक्षा से बाहर भेजा जाता है।

शिक्षक बारी-बारी से करते हैं सुरक्षा

स्कूल में तैनात शिक्षक सुरेंद्र मलिक का कहना है कि छोटे-छोटे विद्यार्थियों को पानी पीने और शौच जाने के दौरान बंदर हमला नहीं कर दे। इसके लिए एक शिक्षक कक्षाओं के बाहर खुले परिसर में लाठी-डंडा लेकर तैनात रहता है। उत्पाती बंदर विद्यार्थी पर एक दम से हमला करते हैं। उन्होंने बताया कि उत्पाती बंदर साथ बना मंदिर के पेड़ों पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार तो विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ मिलकर लाठी-डंडे दिखाकर ही भगाते हैं।

- विद्यार्थियों हमलों से भयभीत

बंदरों का आतंक विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है। एक दिन में तीन से चार बार बंदरों को भागना पड़ता है। शिक्षिका निखिलेश का कहना है कि सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रुप से स्कूल में आने के निर्देश दिए गए हैं। एक अकेले विद्यार्थी पर बंदर कई बार हमले करके जख्मी कर चुके हैं।

नगर परिषद को उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई आसानी से हो सके और विद्यार्थी बिना किसी भय के शिक्षा प्राप्त कर सके।

- मुकेश गुप्ता,प्रधान अध्यापक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख