अहीर रेजिमेंट के लिए महापंचायत में आवाज उठाई
सेना में अलग से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर रविवार को महापंचायत का
सेना में अलग से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सैकडों की संख्या में राज्यों और जिलों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। पंचायत रविवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास द्वारका रोड पर सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई। पंचायत में चार घंटे चली और पंचायत में शामिल लोगों ने अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर अपने आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाया जाए। इस पर चर्चा हुई। फौज में अलग से अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए आगामी 28 फरवरी को खेड़की दौला सामूदायिक भवन में पंचायत होगी। पंचायत में देश भर से अहीर समुदाय की बनी संस्था और एसोसिएशन को शामिल होने के लिए संपर्क किया जाएगा। 28 फरवरी को पंचायत में आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाया जाए। उस पर विस्तार से चर्चा होगी और उसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला होगा। यह आंदोलन अरूण यादव ने नेत्तृव में किया जा रहा है।
पंचायत रविवार को सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक चली। पंचायत में शामिल होने के लिए लोग रेवाड़ी, बावल, मध्यप्रदेश,राजस्थान और गुजरात से भी अहीर समुदाय के लोग पहुंचे। सभी ने एक मत से बात करते हुए कहा कि देश की आजादी और दुश्मनों से बॉर्डर पर लोहा लेने में अहीर समुदाय का अहम योगदान है। ऐसे में जब दूसरी जातियों की रेजिमेंट हो सकती है,तो अहीर रेजिमेंट भी होनी चाहिए। अहीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।