Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवQuestioned the working style of the police in the Mahapanchayat

महापंचायत में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए

सोहना। नूंह में हुए हत्याकांड को लेकर बुधवार को 150 गांव की महापंचायत हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 19 May 2021 10:50 PM
share Share

सोहना। नूंह में हुए हत्याकांड को लेकर बुधवार को 150 गांव की महापंचायत हुई। महापंचायत में आसिफ हत्याकांड में निर्दोषों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार निर्दोषों को न छोड़ने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। मृतक आसिफ के खिलाफ दर्ज विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के बारे में पोल खोलने की बात भी कहीं।

महापंचायत में दमदमा, अभयपुर, खेड़ला, बहलपा, रिठौज, लोहटकी, सहजावास, निमौठ, हरचंदपुर, खेड़ली लाला, मंडावर, बाईखेड़ा तथा नूंह के गांव उदाका, आटा, खेड़ा खलीलपुर, गांगौली, कालियाका, मानूवास, हिलालपुर, उल्हेटा, हसनपुर समेत अन्य गांवों से आए करीब 150 के लोगों ने भाग लिया।

महापंचायत की अध्यक्षता बाबा महापुरुष मंदिर के महंत सतपाल दास ने की। महापंचायत सुबह साढे 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। वक्ताओं ने महापंचायत में मृतक आसिफ हत्याकांड में रोजका मेव द्वारा निर्दोष आरोपियों की गिरफ्तारी पर सवालियां निशान लगाते हुए उन्हे तुरन्त प्रभाव से छोड़े जाने की मांग की है। पंचायत ने जिला नूंह पुलिस पर दबाव में निर्दोषों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। गांव खेड़ा खलीलपुर में आसिफ हत्याकांड के बाद जिम में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाना, जाति विशेष समुदाय के घरों में घूसकर तोड़फोड़ करने तथा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वालों पर खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। महापंचायत ने आसिफ हत्याकांड में मामले की सही से जांच करते हुए दोषी को गिरफ्तार करने तथा निर्दोषों के नाम काटने जाने की बात कही है।

विधायक से मिले कमेटी सदस्य

महापंचायत में 21 सदस्यों की कमेटी ने सोहना विधायक संजय सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। कमेटी ने विधायक संजय सिंह ने नूंह एसपी से आसिफ हत्याकांड में जांच करने तथा निर्दोषों को तुरंत प्रभाव से छोड़ने की मांग की। विधायक संजय सिंह ने नूंह एसपी से फोन पर बात करने के बाद पांच सदस्यों को मुलाकात करवाने की बात कहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें