Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवQuestion paper will be received 20 minutes before the start of the exam

परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्र

गुरुग्राम। कार् परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्रपरीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्रपरीक्षा शुरू होने से 20 मिनट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 18 March 2021 10:40 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) से संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार से पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की शुरूआत होगी। परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होंगी। इसके लिए सभी तैयारियों को गुरुवार को ही अंतिम रूप दे दिया गया। ऑनलाइन परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को गुरुवार तक कॉलेज प्रबंधनों की ओर से उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी गई। परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन मोड चुनने वाले छात्रों को शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा। वहीं परीक्षार्थी को ऑनलाइन परीक्षा पूरी होने के बाद आधे घंटे के भीतर उत्तर पुस्तिका को स्कैन कर ई-मेल के जरिए कॉलेज को भेजना अनिवार्य होगा।

सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाली 90 फीसदी से ज्यादा छात्राओं ने परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से देने का विकल्प चुना है। 10 फीसदी से भी कम छात्राओं के द्वारा ही ऑफलाइन मोड चुना गया है। ऑफलाइन परीक्षा विद्यार्थी संस्थान में आकर ही देगा। परीक्षा केंद्र को गुरुवार को ही पूरी तरह सेनेटाइज करवा दिया गया। वहीं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि मास्क के साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा देने वालों को परीक्षा के लिए तीन घंटे का ही समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा पूरी होने पर पहले व अंतिम पेज पर अपने हस्ताक्षर करके पीडीएफ फार्मेट में उत्तर पुस्तिका ईमेल के माध्यम से जमा करानी होगी। वहीं सभी परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद परीक्षार्थियों को दो दिन के भीतर कॉलेजों में उत्तर पुस्तिका की हार्ड कॉपी भी जमा करानी होगी।

ऑनलाइन परीक्षा देने वालों की मॉनिटरिंग के लिए व्यवस्था नहीं:

परीक्षा से पहले ही गुरुगाम विश्वविद्यालय की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं के संबंध में जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उनमें ऑनलाइन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की मॉनिटरिंग के लिए कोई नियम तय नहीं किए गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा देने के दौरान परीक्षार्थियों पर कौन निगरानी रखेगा और कैसे ऑनलाइन परीक्षा को नकल रहित बनाया जाए इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें