Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsProtests Erupt Over Conversion of Tau Devi Lal Sports Stadium Land by Municipal Council

स्टेडियम की जमीन परिषद को देने का विरोध शुरू

सोहना में नगर परिषद की बैठक में ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की जमीन को परिषद के नाम करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस पर विरोध शुरू हो गया है, जिसमें खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने कहा कि इस जमीन की जरूरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। नगर परिषद सदन की बैठक में पारित हुए ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की जमीन को परिषद के हक में तबदील कराने का विरोध होना शुरु हो गया है। पारित प्रस्ताव को नगर परिषद ने डीएमसी के पास भेजा है। शुक्रवार को नगर परिषद सदन की बैठक में 30 से अधिक प्रस्ताव पारित हुए थे। जिनमें एक प्रस्ताव शहर के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की जमीन को नगर परिषद के नाम करना और उक्त जमीन के बदले परिषद खेल स्टेडियम के लिए 11 एकड़ जमीन बालूदा में देगी। जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाया जाएगा, लेकिन शुक्रवार को सदन की बैठक से शुरु हुआ विरोध की आवाज की गूंज शनिवार को खेल स्टेडियम में भी सुनाई दी। जहां पर कुछ खेल प्रेमियों से लेकर खेलों से जूडे खिलाड़ी, खेल कमेटी के सदस्य और अभिभावक मौजूद थे। जिनकी संख्या 20 से 25 थी, लेकिन खेल स्टेडियम में आने वाले अभ्यासरत खिलाड़ियों को एकजुट करके अपनी ताकत बनाने का प्रयास किया। इस अवसर पर पहुंचे कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतबीर पहलवान ने परिषद द्वारा उक्त प्रस्ताव को रदद करना चाहिए। शहर के लोग बालूदा करीब 4 किलोमीटर खेलों का अभ्यास करने के लिए नहीं पहुंच पाने की परेशानी को सामने रखा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए यह उचित स्थान है। कुश्ती के पहलवान रहे हरपाल सिंह का कहना है कि वर्तमान समय में प्रति दिन सुबह-शाम 150 से 200 बच्चे अभ्यास के लिए आते हैं। शहरवासी भी उक्त स्थान पर व्यायाम करने के लिए भी आते है। इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से जानकारी अवकाश होने के कारण फोन करके जानना चाहा। किसी भी अधिकारी के फोन न उठाने के कारण जबाव नहीं मिल सका, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार सदन में पारित हुए प्रस्ताव को रद्द करने की शक्ति डीएमसी व सरकार के पाले में होती है। उक्त प्रस्ताव को स्थानीय अधिकारी के पास रद्द करने की ताकत नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें