वेतन नहीं मिलने से घरों से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने की हड़ताल
सोहना में कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी। इस हड़ताल के कारण नगर परिषद के 21 वार्डों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे शहर में...
सोहना, संवाददाता। तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में शहर में घरों कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण बुधवार को नगर परिषद के सभी 21 वार्डों के हजारों घरों से कूड़ा नहीं उठाया गया। इस कारण कूड़े के जगह-जगह ढेर लगने लगे हैं। शहर में घरों कूड़ा उठाने वाली पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी के कर्मचारियों ने तीन माह से एजेंसी मालिक द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के कारण हड़ताल कर दी। एजेंसी कर्मियों की हड़ताल से शहर समेत नगर परिषद के 13 गांव में भी कूड़े के ढ़ेर नहीं उठाएं गए और ना ही एजेंसी के वाहन घरों से कूड़ा उठाने के लिए पहुंचे। बुधवार को एजेंसी के सभी कर्मचारियों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर वाहनों को खड़ा कर दिया। सभी कर्मचारियों ने एजेंसी मालिक के खिलाफ नारेबाजी की।
- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहा कि अगर बुधवार की शाम तक यदि एजेंसी कर्मियों को वेतन नहीं मिलता है तो एजेंसी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। एजेंसी कर्मी राजकुमार ने बताया कि एजेंसी मालिक हर माह समय पर वेतन नहीं देता है। उनकी तीन माह का वेतन रोका हुआ है। कर्मचारी जोगिन्द्र का कहना है कि यह एजेंसी हर माह उन्हे वेतन देने का भरोसा देगी तो ही काम पर लौटेंगे। सभी कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से काम को छोड़ने को तैयार है।
नगर परिषद कार्यालय से घरों से कूड़ा कर्मियों की हड़ताल के कारण पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी को नोटिस दे दिया है। जिसमें कूड़े का समय पर उठाव करने व बुधवार को कार्य बंद होने का कारण पूछा गया है।
- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद
कर्मचारियों को बुधवार की शाम तक दो माह का वेतन ऑनलाइन खाते में डाल दिया जाएगा। गुरुवार से नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में नियमित रुप से कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
-हिमांशु, पूजा कंश्यूलेशन एजेंसी मालिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।