35 लाख के लेन-देन में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
गुरुग्राम। 35 लाख रुपये के लेन-देन के मामले में शनिवार को एक दजर्न से ज्यादा
गुरुग्राम। 35 लाख रुपये के लेन-देन के मामले में शनिवार को एक दजर्न से ज्यादा बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर को बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया। घायल प्रोपर्टी डीलर को पुलिस की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शनिवार देर रात इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक प्रोपर्टी डीलर की पत्नी की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में रविवार को हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर के भाई मुकेश यादव सहित छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कैनाल चौक पर पीटा
-प्रोपर्टी डीलर के दोस्त संदीप ने बताया कि वह शनिवार को दोपहर एक बजे अपने दोस्त सिंकदरपुर बड़ा गांव निवासी हरगोविंद (38) के साथ फर्रूखनगर से गांव सिंकदरपुर बड़ा जा रहे थे। वह दोनों मिलकर प्रोपर्टी डीलर का काम करते है। उन्होंने बताया कि वह जैसे ही सेक्टर-86 के कैनाल चौक पर पहुंचे,तभी पीछे से एक फॉर्च्यूनर कार आई और उनकी कार को ओवरटेक कर रूकवाया। तभी कार से मुकेश यादव नीचे उतरा और उसने हरगोविंद को कार से उतार कर पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में स्कोर्पियों कार भी वहां पर आई। करीब एक दर्जन युवकों ने मिलकर हरगोविंद को बेरहमी से काफी देर तक पीटते रहे। उसको अधमरा कर चौक पर उसे छोड़ गए। जबकि संदीप वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला। आरोपियों के जाने पर पुलिस को घटना की सूचला दी गई। उसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रोपर्टी डीलर को सेक्टर-90 में पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शनिवार देर रात को हरगोविंद की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने रविवार सुबह हरगोविंद का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
-एसीपी मानेसर हितेश यादव ने बताया कि जहां पर आरोपियों ने प्रोपर्टी डीलर को जिस चौक पर बेरहमी से पीटा गया था। उस चौक पर सीसीसीवी कैमरे लगे हुए थे। फुटेज की मदद से नौ युवकों की पहचान कर ली गई। जिसमें मुख्य आरोपी मुकेश यादव निवासी गांव हयातपुर की सबसे पहले पहचान कर गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। जबकि अभी फुटेज में दिख रहे है तीन आरोपियों की भी पहचान हो गई है। जल्द उनको भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके ठीकानों पर छापेमारी कर रही है।
35 लाख रुपये की कर रहा था मांगा
-पुलिस जांच में सामने आया है कि हरगोविंद ने मुकेश से 35 लाख रुपये का लेन-देन था। ऐसे में मुकेश अपने रुपये लेने के लिए हरगोविंद पर लगातार दबाव बना रहा था। पहले भी कई बार हरगोविंद को रुपयों के लिए दबाव भी बना रहा था।जबकि परिजनों का आरोप है कि मुकेश ने कई बार हरगोविंद को धमकाया भी था। जांच अधिकारी ने बताया कि हरगोविंद और मुकेश का काफी समय से लेन-देन चल रहा था।
गैंगस्टर का भाई है मुख्य आरोपी
-एसीपी मानेसर हितेश यादव ने बताया कि मुकेश यादव गैंगस्टर राकेश हयातपुर का छोटा भाई है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार दोनों के बीच भी प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों का आपस में व्यवहार नहीं है। हालांकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गैंगस्टर राकेश हयातपुर मौजूदा स्थिति में सक्रिय नहीं है। वह भी प्रोपर्टी का ही काम कर रहा है।
कोट:
आरोपियों और प्रोपर्टी डीलर के बीच 35 लाख रुपयो को लेकर विवाद था। रुपये लेने के लिए ही प्रोपर्टी डीलर को पीटा गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक हरगोविंद और उसके दोस्त संदीप पर भी सेक्टर-10ए थाने में एक मामला दर्ज है।
-वरूण सिंगला,डीसीपी मानेसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।