Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsProperty cards were given to 255 beneficiaries under the ownership plan

स्वामित्व योजना के तहत 255 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड दिए गए

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता स्वामित्व योजना के तहत गुरुग्राम जिले के 11 गांवों के 255...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 11 Oct 2020 11:20 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

स्वामित्व योजना के तहत गुरुग्राम जिले के 11 गांवों के 255 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड दिए गए। रविवार को लघु सचिवालय के दूसरे तल पर एनआईसी कार्यालय में योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर तीन लाभार्थियों को कार्ड के तहत पांच-पांच लाख रुपये के ऋण का चेक दिया गया।

लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला और भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने चेक वितरित किए। पंचायत विभाग के निदेशक सुशील सारवान ने बताया कि गुरुग्राम में 11 गांवों के 536 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड देने के लिए ड्रोन से सर्वे और मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से 255 लाभार्थियों को उनके गांव में ही प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं। बाकी बचे 150 लाभार्थियों को उनके कार्ड सोमवार को दे दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना की रविवार को शुरुआत की। यह योजना छह राज्यों में शुरू हुई है। इसमें हरियाणा प्रदेश भी है। गांवों के लाभार्थी उनके मोबाइल फोन पर भेजे गए एसएमएस के जरिए अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें संपत्ति कार्ड की हार्ड कॉपी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

सोहना के गांवों को मिला योजना लाभ :

अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र में संपत्तियों का ड्रोन कैमरा की मदद से सर्वे और मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में सोहना ब्लॉक के 11 गांवों में ड्रोन व मैपिंग के जरिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इनमें जोलाका, बिलाका, रहाका, चूड़पुर, टोलनी, ईसाकी, रानी का सिंघोला, भोगपुर, खूंटपुरी तथा खत्रिका शामिल है। ये सभी गांव सोहना तहसील के ही हैं। सोहना तहसील के 60 गांवो में ड्रोन की मदद से सर्वे किया जाना है। इनमें से अब तक 31 गांवों में सम्पतियों का सर्वे हो चुका है। बाकी बचे 29 गांवों में सर्वे का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे टीम सोहना शहर को कवर कर चुकी है और अब ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है।

आत्मनिर्भर बनने में सहायक:

सोहना के रहने वाले लाभार्थी लखीचंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए यह एक और बड़ा कदम उठाया है। स्वामित्व योजना गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। उनको विश्वास नहीं हो रहा था जब फोन आया कि प्रॉपर्टी कार्ड से पांच रुपये लाख रुपये का लोन बैंक द्वारा दिया गया है। वहीं सोहना के श्यामवीर ने कहा कि अब अपनी संपत्ति का प्रॉपर्टी कार्ड मिलने के बाद उस पर बैंक से ऋण ले पाएंगे। इससे अपने व्यवसाय को बढ़ा पाएंगे। इससे संपत्ति को सुरक्षा की गारंटी मिल गई है। प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना से गरीबों के हाथों में ताकत सौंपी है। अपनी संपत्ति के मालिक बन गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें