पीएफटीआई ने युवाओं के रोजगार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया
गुरुग्राम में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) ने युवाओं के रोजगार के लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से योग्य युवाओं को इंडस्ट्री और ट्रेड सेक्टर में...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए प्रोग्रेसिव फेडरेशन ने एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसके माध्यम से इंडस्ट्री और ट्रेड सेक्टर में रोजगार की जरूरत वाले युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। दीपक मैनी बुधवार को काहना प्ले स्कूल में आयोजित वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि फेडरेशन न केवल समाज को सशक्त बनाने का प्रयास है, बल्कि यह व्यापार और उद्योग जगत को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की ओर एक सराहनीय कदम है। पटौदी रोड स्थित धर्मानी आयुवैदिक चिकित्सा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों को स्वेटर, जूते, और कैप का वितरण किया गया l मैनी ने बताया कि बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां फेडरेशन के साथ जुड़ी हुई हैं, जो रोजगार के अवसर प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जरूरतमंदों की मदद केवल इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। जो भी आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति है, वह इस दिशा में काम कर सकता है। यह न केवल गरीबों के उत्थान में मददगार होगा, बल्कि देश के विकास और गरीबी उन्मूलन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर डॉ. एसपी अग्रवाल (वाइस चेयरमैन), डॉ. अंशुल ढींगरा (डायरेक्टर), पीके गुप्ता (अध्यक्ष), विनोद पहिलाजानी और डीपी गौड़, दिनेश कुमार, उदय वीर चौधरी, डॉ. केके अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हरि किशन गोयल, इंद्रजीत सिंह, विमल बेदी, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. मुकेश अग्रवाल, प्रोफेसर केके बजाज आदि उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।