दिक्कत:तीन घंटे बिजली बाधित होने से बढ़ी दिक्कत
सोहना,संवाददाता। शनिवार को 66केवीए पांवर हाउस में मरम्मत का कार्य चलने के कारण तीन घंटे का बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति के इस कट से दो स
सोहना, संवाददाता। शनिवार को 66केवीए पांवर हाउस में मरम्मत का कार्य चलने के कारण तीन घंटे का बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति के इस कट से दो सोसाइटियों समेत कुल 10 फीडर प्रभावित रहे। शहर की चुंगी नंबर एक के पास स्थित बिजली निगम का 66केवीए पांवर हाउस पर वर्ष में एक बार होने वाला मरम्मत का कार्य चला। मरम्मत का कार्य सुबह दस से दोपहर बाद एक बजे तक चला। जिसके कारण तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली निगम के जेई सुमित गर्ग ने बताया कि पावंर हाउस में वर्ष में एक बार होने वाली नियमित साफ-सफाई की गई। इस दौरान एक ट्रांसफार्मर की भी मरम्मत की गई। बिजली उपकरणों में पर हवा के साथ आने वाली धूल मिट्टी जम जाती है। जिसका असर बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। इसलिए अकारण लगने वाले बिजली कट को रोकने के लिए सफाई की गई।
दस फीडर पर रहा पावर कट
शनिवार को पावंर हाउस में चला मरम्मत कार्य से दो सोसाइटियों समेत दस फीडरों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। जिसमें आशियाना और सेंट्रल सोसाइटी से लेकर दमदमा निजी फीडर, खेड़ला और खाईका कृषि फीडर, बेरका, इंडरी, गहलात विहार, रामनगर सिटी-3, सिटी-4 फीडर पर पावंर कट रहा।
पावर हाउस में नियमित सफाई और मरम्मत का कार्य होने से बिजल आपूर्ति बाधित नहीं होती। जिसका फायदा जितना निगम को हेाता है। उतना उपभोक्ता को भी होता है।
मुकेश कुमार,एसडीओ बिजली निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।