Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPower Corporation s Special Campaign 222 Defaulters Paid 14 Lakhs in Outstanding Bills

लाखों का बकाया बिजली बिल जमा कराया

सोहना में बिजली निगम ने बकायादार उपभोक्ताओं के लिए विशेष अभियान शुरू किया। पहले दिन 222 उपभोक्ताओं ने 14 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया, जिसमें 11.5 लाख रुपये नकद और 3.5 लाख रुपये डीडीए के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 11 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
लाखों का बकाया बिजली बिल जमा कराया

सोहना। बिजली निगम के आह्वान पर सोमवार को 222 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने अपना 14 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया। बिजली निगम को पहले दिन साढ़े 11 लाख रुपये नकद और साढ़े तीन लाख रुपये डीडीए से प्राप्त हुए। मंगलवार को भी निगम बकायादार उपभोक्ताओं को दे रहा बिल जमा करने का अवसर लोगों को मिलेगा। बिजली निगम ने अपने बिल जमा नहीं करने वाले बकायादार उपभोक्ताओं के लिए दो दिन का विशेष अभियान को सोमवार से शुरु किया था। निगम का यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन 222 उपभोक्ताओं ने निगम का बकाया बिल का भुगतान किया। निगम को 222 उपभोक्ताओं से करीब 14 लाख रुपये की वसूली हुई। जिसमें साढ़े 11 लाख रुपये नकद राशि के रुप में साढे तीन लाख रुपये डीडीए के माध्यम से प्राप्त हुए। डीडीए से बकाया बिल जमा करने वालों में जनस्वास्थ्य विभाग भी शामिल है। बिजली निगम के बिल बकायादार उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार को भी अवसर दिया जा रहा है। जिसमें बिजली निगम के आह्वान को अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सके।

बकायादारों के कटेंगे कनेक्शन

बिजली निगम बुधवार से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घर, कारोबार और दुकान पर लगे कनेक्शनों को काटने का अभियान शुरु करने जा रहा है, ताकि निगम को बकायादार उपभोक्ताओं से बिल की समय पर वसूली न होने से हो रहा घाटे की पूरती की जा सकेगी। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या अभी भी हजारों में है। जिनसे बकाया बिल की वसूली की जानी है। बिजली निगम की योजना का अधिक से अधिक बकायादार उपभोक्ता लाभ उठाएं। आज के बाद निगम ऐसे बकायादार बिल उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।

- मुकेश गौड़, एसडीओ, बिजली निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।