60 फीसदी बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
सोहना में पोलियो अभियान के पहले दिन 60 फीसदी जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। शेष बच्चों को डोर टू डोर अभिचान के तहत दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने 7200 बच्चों को दवा...
सोहना, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में पोलियो अभियान के दौरान पहले दिन 60 फीसदी जीरो से पांच वर्ष की उम्र वाले बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। शेष 40 फीसदी बच्चों को डोर टू डोर अभिचान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स मिलकर दवा पिलाने का कार्य करेंगी। नागरिक अस्पताल क्षेत्र में रविवार को पोलियो अभियान के तहत पहले दिन 60 फीसदी बच्चों को दवा पिलाई गई। शहरी क्षेत्र में इस बार स्वास्थ्य विभाग ने 7200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। पोलियो अभियान के नागरिक अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर कुलभूषण ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 27 टीमें बनाई गई है। 90 कर्मचारियों को इस अभियान में दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए नियुक्त किया है। जिनमें आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्य करने लोग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व डॉक्टर शामिल रहे।
- 4 ट्रांजेक्शन टीमें बनाई
सोहना शहर से आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए चार ट्रांजेक्शन टीमें बनाई गई। जिन्हे इंडरी मोड़, अंबेडकर बाइपास चौक, सामान्य बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल में टीमों को बैठाया गया। बस स्टैंड पर तैनात टीम ने दोपहर एक बजे तक 170 राहगीर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए श्रेष्ठ कार्य किया।
पोलियो अभियान को पहले की तरफ से फसल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। दवा पिलाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों और समाज सेवियों का कार्य प्रशंसा के काबिल रहा है। आने वाले दो दिन में भी अभियान को पूरा करने के लिए भारी उत्साह बना हुआ है।
- डॉ. सुधीर कुमार, सहायक एसएमओ, नागरिक अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।