Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPolice will deliver oxygen to the emergency home in case of emergency

आपात स्थिति में पुलिस पीसीआर घर पहुंचाएगी ऑक्सीजन

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री के आदेश पर कोविड मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 15 May 2021 03:02 AM
share Share

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री के आदेश पर कोविड मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का का जायजा लेने शुक्रवार को पब्लिक सेफ्टी एडवाइजर अनिल राव और जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुग्राम में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की व्यवस्था से लेकर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी और विभिन्न कंपनियों के सहयोग से बनाए जा रहे अस्थाई कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी मानेसर में स्टार गैस, कादीपुर में कलिंगा फिलिंग सेंटर और गुरुग्राम के सेक्टर 16 में पपरेजा गैस फिलिंग स्टेशन के अलावा सेक्टर 14 के राजकीय महाविद्यालय और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड अस्पतालों को दौरा किया और वहां पर जरूरी इंतजाम करने के लिए निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त का कार्यभार देख रहे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेंद्र यादव ने इन अधिकारियों को बताया कि वर्तमान में गुरुग्राम में जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों और जरूरतमंद कोविड मरीजों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक गुरुग्राम में 350 ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी की जा चुकी है। सिलेंडर वितरण को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एप भी बनाई जा रही है। सिलेंडर की होम डिलीवरी जोमैटो और स्विग्गी के माध्यम से की जाएगी।

24 वाहनों से हो रही है ऑक्सीजन की होम डिलीवरी

सेक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए सिलेंडर वितरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब हर दो घंटे में चंडीगढ़ से ईमेल के माध्यम से मरीजों की सूची प्राप्त हो रही है, जिनके पास सिलेंडर पहुंचाया जाना है। नगर निगम की ओर से सिलेंडर की होम डिलीवरी के लिए 24 वाहन लगाए हुए हैं। इस पर अनिल राव ने कहा कि यदि कोई भी गाड़ी उपलब्ध न हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर देना, पुलिस की पीसीआर जरूरतमंद मरीज के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें