Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPolice Raids Multiple Locations in Haryana and Delhi to Capture Accused in Harsh Murder Case

दूसरे आरोपी की तालाश में पुलिस ने 12 से अधिक स्थानों पर की छापेमारी

सोहना के रिठौज निवासी 22 वर्षीय हर्ष की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में भोंडसी थाना पुलिस ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद के 12 स्थानों पर छापेमारी की है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 16 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

सोहना, संवाददाता। रिठौज निवासी 22 वर्षीय हर्ष हत्याकांड में भोंडसी थाना पुलिस ने दूसरे संलिप्त हत्यारोपी की तलाश में गुरुग्राम समेत दिल्ली और फरीदाबाद के दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की है। पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। भोंडसी थाना पुलिस रिठौज निवासी 22 वर्षीय हर्ष की हत्या में संलिप्त दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में जुट गई है। भोंडसी पुलिस ने बीते 24 घंटे में 12 से भी अधिक स्थानों पर दूसरे हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी की है, लेकिन पुलिस गुरुवार की शाम तक दूसरे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। पुलिस इसलिए दूसरे हत्यारोपी के नाम का खुलाशा नहीं करना चाह रही है। पुलिस ने फरार हत्यारोपी की तलाश में उसके रिश्तेदारों के घरों पर गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली के अलग-अलग 12 से भी अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। जानकार सूत्रों के अनुसार हत्यारोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद किया हुआ है। जिससे उसके ठहराव के सही स्थान की लॉकेशन नहीं आ रही है।

- डंडों को बरामद करेगी पुलिस

वहीं भोंडसी पुलिस तीन दिन की रिमांड पर आया हत्यारोपी विशाल उर्फ भोलू उस स्थान पर लेकर जाएगी, जहां पर उसने वह डंडे छुपाकर रखें है। जिनसे हर्ष पर बेदर्दी और ताबड़तोड़ शराब के नशा में जान लेवा हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस हर्ष हत्याकांड में अधिक से अधिक सबूत जुटाने में लगी है।

: कोट

पुलिस हर्ष हत्याकांड के एक-एक सबूत को जुटाने में कड़ी मशक्कत कर रही है, ताकि हत्यारोपियों को अधिक से अधिक सजा हत्यारोपियों को मिल सके।

- एसआई अंकित कुमार, जांच अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें