अवैध रूप से पटाखे बेचते एक गिरफ्तार
सोहना शहर थाना पुलिस ने अनाज मंडी में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए और एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया। अनाज मंडी में दीवाली के...
सोहना। शहर थाना पुलिस ने स्थानीय अनाज मंडी में बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले छोटे दुकानदारों पर शिकंजा कसा। रेहड़ी और तख्त पर रख खुले बाजार में आतिशबाजी बेचने वालों के पटाखों को कब्जे में लेते हुए एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अनाज मंडी परिसर में दीवाली पर घर, दुकान और कारोबार में होने वाली सजावटी सामान की दुकानें लगी हैं। मंडी परिसर के बीच में कुछ छोटे दुकानदारों ने बिना लाइसेंस और प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद पटाखों की बिक्री की जा रही थी। सूचना पर पहुंची शहर थाना पुलिस के एसआई प्रहलाद के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की शाम छह बजे के करीब अनाज मंडी परिसर में इनकी धड़पकड़ शुरू कर दी। इससे अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे कब्जे में ले लिए। मामले में साहिल निवासी डावला झज्जर हाल निवास वार्ड-20 बांध कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मंगलवार लगातार पटाखे की बिक्री जारी रही।
अदालत के आदेशों की अवहेलना करने और आबादी के बीच में पटाखे बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक मामले में एक ही दुकानदार का नाम आया है। अन्य दुकानदारों की पहचान करने के साथ-साथ दर्ज मामले में नाम जोड़ने शुरू कर दिए हैं।
-अजयवीर सिंह, थाना प्रभारी, सोहना सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।