Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPolice Conduct Flag March Ahead of Sohna Municipal Chairperson By-Election

सोहना में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सोहना नगरपरिषद के चेयरपर्सन पद के उपचुनाव के लिए पुलिस ने 2 मार्च को फ्लैग मार्च निकाला। आरएएफ 194 बटालियन के नेतृत्व में पुलिस ने सोहना क्षेत्र के गांवों में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अभ्यास...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 10 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
सोहना में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सोहना, संवाददाता। नगरपरिषद के चेयरपर्सन पद के लिए दो मार्च को होने वाले उपचुनाव में अमन चैन बनाएं रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पहले दिन पुलिस ने नगर परिषद के गांव में फ्लैग मार्च निकाला। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने आरएएफ 194 बटालियन ने उप कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में सोहना नगर परिषद सीमा क्षेत्र के गांवों में परिचित अभ्यास किया। सोहना की सीमा क्षेत्र में भौगोलिक, सांप्रदायिक दंगों, जनसंख्या व क्राइम रेट, लोगों की आर्थिक स्थिति, शिक्षा व कानून व्यवस्था की गहनता से जानकारी प्राप्त ली और साथ ही इन क्षेत्रों के विशिष्ठ व्यक्तियों एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं व शांति कमेटी के सदस्यों से मेल-मिलाप किया और भविष्य में किन परिस्थितियों में, किस प्रकार से दंगे हो सकते है इत्यादि के बारें में भी पूर्ण जानकारी हासिल की। आरएएफ नगर परिषद के गांव धुनेला से अपना आज का अभियान शुरु किया। धुनेला से बेरका, खाईका, लोहटकी, सिरसका, बालूदा, हरीनगर, लाखूवास, बल्लभगढ़ मोड़ से वापस जखोपुर और रायपुर में समाप्त कर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें