सोहना तहसील का रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार
सोहना में एक रजिस्ट्रेशन क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है, जो दस्तावेजों में हेराफेरी के मामले में संलिप्त था। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को तहसील कार्यालय बंद होने से पहले क्लर्क को उठाया। तहसील नायब...

सोहना। तहसील में तैनात रजिस्ट्रेशन क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्लर्क ने पुराने मामले में दस्तावेजों में हेराफेरी किए जाने में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार मंगलवार को स्थानीय तहसील कार्यालय बंद होने से आधा घंटा पहले पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने रजिस्ट्रारी बाबू को उठा कर लेकर गई। पुलिस ने तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रेशन क्लर्क गिरफ्तार कर लिया है। कलर्क पर एक पुराने मामले में दस्तावेजों के साथ हेराफेरी करने में संलिप्त था। वहीं, तहसील नायब तहसीलदार सुरेश कुमार बताते हैं कि उक्त घटना कार्यालय समय के बाद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस किसी पुराने मामले में जांच के लिए ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।