भीम नगर में पाइप लाइन लीकेज से लोगों को परेशानी
गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता । भीम नगर कॉलोनी में पाइप लाइन लीकेज होने से लोगों के लिए परेशानी बन गई है। शिकायत के बाद नगर निगम की तरफ से लाइन की...
गुरुग्राम। भीम नगर कॉलोनी में पाइप लाइन लीकेज होने से लोगों के लिए परेशानी बन गई है। शिकायत के बाद नगर निगम की तरफ से लाइन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वहीं साउथ सिटी-1 में भी दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे पांच सौ से अधिक परिवारों को पानी के लिए दिक्कत होने लगी है। लोगों की शिकायत पर पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया।
पुराने रेलवे रोड स्थित भीम नगर के रहने वाले मनोज कुमार ने कहा कि लीकेल पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी पिछले तीन सप्ताह से बर्बाद हो रहा है। बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं जल बचाओ, जीवन बचाओ, धरती बचाओ का अभियान चलाया जाता है। जबकि अधिकारी खुद अभियान का पालन नहीं करते है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से लेकर फोन पर भी लीकेज होने की जानकारी दे दी गई, लेकिन लाइन की मरम्मत करने का नाम नहीं लिया जा रहा है। वहीं साउथ सिटी-1 के रहने वाले जीआर सहनी ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों की ओर से खुदाई की गई। जिससे कॉलोनी में पानी की दिक्कत दो दिनों से हो रही है। शिकायत करने के बाद भी निगम की तरफ से न तो मरम्मत कराई गई और न ही कंपनी पर कार्रवाई गई। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत ने कहा कि संबंधित जेई को भेजकर लाइन की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे लोगों को दिक्कत नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।